Samachar Nama
×

शेन मैकमेहन को हैल इन ए सैल मैच में ऊपर से छलांग नहीं लगानी चाहिए-मिक फोली

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के साथ हाल ही एक इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली ने हिस्सा लिया। इस दौरान जब मिक से हैल इन ए सैल पीपीवी में शेन मैकमेहन के सेल के ऊपर से जानलेवा छलांग लगाने के बारे में उनके विचार पूछे गए तो मिक ने कहा कि शेन को ऐसा नहीं
शेन मैकमेहन को हैल इन ए सैल मैच में ऊपर से छलांग नहीं लगानी चाहिए-मिक फोली
शेन मैकमेहन को हैल इन ए सैल मैच में ऊपर से छलांग नहीं लगानी चाहिए-मिक फोली

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के साथ हाल ही एक इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली ने हिस्सा लिया। इस दौरान जब मिक से हैल इन ए सैल पीपीवी में शेन मैकमेहन के सेल के ऊपर से जानलेवा छलांग लगाने के बारे में उनके विचार पूछे गए तो मिक ने कहा कि शेन को ऐसा नहीं करना चाहिए।

उन्हें खुद का बेहतर ख्याल रखना चाहिए। मिक फोली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से ये महसूस करते है कि हैल इन ए सैल मैच में शेन को इतनी ऊपर से कूदने पर रोक लगानी चाहिए।

मिक का मानना है कि स्मैकडाउन लाइव कमिश्नर के तौर पर शेन मैकमेहन को जानलेवा स्टंट नहीं करने चाहिए। इससे शेन के जीवन को खतरा भी हो सकता है। गौरतलब है कि शेन मैकमेहन ने हाल ही में केविन ओवन्स के साथ एक हैल इन ए सैल मैच में पिंजरे के ऊपर से छलांग लगाई थी।

इससे पहले भी रेसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के खिलाफ ऐसी ही छलांग शेन ने लगाई थी। वहीं अगर मिक फोली की बात करे तो उन्हें भी इसी तरह पिंजरे के ऊपर छलांग लगाने की वजह से जाना जाता है।

Share this story

Tags