गरीबी के खिलाफ पाक का सर्जिकल स्ट्राइक -रोटी ,कपड़ा ,मकान सरकार की जिम्मेदारी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नया पाकिस्तान गढ़ने के लिए एक बड़ी योजना शुरू करने की कवायद में है। इमरान ने बुधवार को इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि उनकी सरकार योजना की सफलता के लिए संविधान में संशोधन करेगी, जिसके बाद भोजन, कपड़ा, आवास एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करना सरकार के लिए अनिवार्य होगा।

उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए खर्च की होनेवाली 80 अरब रुपये की रकम में 2020 तक इज़ाफ़ा कर 120 अरब रुपये करने की घोषणा की और इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा एवं गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्रीय स्तर पर एक मंत्रालय बनाने का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि 57 लाख गरीब महिलाओं के लिए बचत खाते खोले जाएंगे और इन खातों तक उनकी पहुंच बनाने के लिए उन्हें मोबाइल फोन दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि पाकिस्तान में भी कमोबेश हिंदुस्तान जैसी समस्याए है जिनमे गरीबी और महंगाई से पाकिस्तान मौजूदा दौर में सार्वधिक पीड़ित है। एशियाई विकास बैंक के आकड़ो के मुताबिक पाकिस्तान में 29 फीसदी से अधिक गरीबी है जबकि जमीनी हक़ीक़त इससे भी कही अधिक कड़वी हो सकती है। वही पाकिस्तान कुछेक सालो से गंभीर तौर पर मुद्रास्फीति अर्थात मुद्रा के घटते बाजार मूल्य की समस्या से परेशान है।
आपको बता दे कि भारत पाक के आपसी रिश्तो में तेजाबियत भी बिगड़ती पाकिस्तान की इकोनॉमी के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है की पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था जिससे पाकिस्तान को मिलनेवाले व्यापर सुविधाएं खत्म कर दी गयी। इसके बाद भारत से निर्यात होनेवाली चीजों की सप्लाई बंद हो जाने से पाकिस्तान में कुछेक वस्तुओ की कीमत आसमान छूने लगी।
मसलन टमाटर 150 प्रति किलो ,हरी मिर्च 38 वही आनर की कीमतों में 11 फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।यही हाल बासमती चावलों की कीमतों का भी था। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पूजी निवेश को आकर्षित करने की लिए चीन से आर्थिक सहयोग प्राप्त किया है और कई मौको पर चीन से कर्ज भी लेता आ रहा है आपको बता दे कि चुनाव जितने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने मुल्क से वादा किया था कि वे पाकिस्तान की गरीबी दूर करेंगे और रोटी ,कपडा ,मकान जैसी मुलभुत जरूरतो को पूरा करेंगे।

