पाकिस्तान की इतनी हिम्मत नहीं, चीन के इशारे पर मौलाना मुनीर भारत के खिलाफ रच रहे खतरनाक खेल, समझें बीजिंग का पूरा प्लान
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर चीन के दौरे पर हैं। चीन और पाकिस्तान की दोस्ती के लिहाज से उनके इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। चीन पहुँचने के बाद मुनीर ने विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वांग यी ने कहा कि सेना चीन और पाकिस्तान की दोस्ती की समर्थक है। वहीं, मुनीर ने चीन की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान 'आयरन ब्रदर्स' हैं।
चीन और पाकिस्तान के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की काफी मदद की थी। चीन पहुँचकर मुनीर ने उनके चरणों में वंदना शुरू कर दी। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है। मुनीर ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए चीन का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन के नागरिकों और उनकी परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी।
चीन ने पाकिस्तान में भारी निवेश किया है
चीन ने पाकिस्तान में भारी निवेश किया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) काफी चर्चा में रहा है। चीन ने जल विद्युत परियोजनाओं और बांध संबंधी परियोजनाओं में भी निवेश किया है। चीन ने रक्षा क्षेत्र में भी पाकिस्तान का साथ दिया है। चीन और पाकिस्तान के बीच रक्षा क्षेत्र को लेकर एक समझौता हुआ है, जिसके तहत चीन उसे लड़ाकू विमान और अन्य हथियार मुहैया कराएगा।
पाकिस्तान को अब तक चीन से कौन-कौन से हथियार मिले हैं?
जेएफ-17 और जे-10सी के अलावा, चीन ने पाकिस्तान को पीएल-5, पीएल-12 और पीएल-15 मिसाइलों जैसी हथियार प्रणालियाँ, रडार और अन्य सहायक उपकरण भी दिए हैं। पाकिस्तान को चीन से ड्रोन भी मिले हैं।

