सीरिया में चर्च के अंदर बड़ा हमला! प्रार्थना के बीच की गोलियों की बौछार, फिर खुद को बम से उड़ाया, 20 लोगों की मौत

सीरिया में एक चर्च के अंदर आत्मघाती हमला होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के ड्वेला इलाके में स्थित मार एलियास चर्च में प्रार्थना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। रॉयटर्स के मुताबिक एक व्यक्ति ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर चीजें बिखरी हुई हैं। काफी धब्बे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।
JUST IN: Blast at Mar Elias Church in the Dweila neighbourhood of Syria's capital Damascus, according to witnesses. pic.twitter.com/XuDRCu803A
— DW News (@dwnews) June 22, 2025
तस्वीरों के मुताबिक चर्च के अंदर हुआ विस्फोट बेहद भयानक था। शुरुआती खबरों के मुताबिक दमिश्क के ड्वेला इलाके में स्थित मार एलियास चर्च में हुए आतंकवादी बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आत्मघाती हमले के पीछे आतंकी समूह ISIS का हाथ सीरियाई गृह मंत्रालय ने एक पोस्ट में कहा कि चर्च पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे आतंकी समूह ISIS का हाथ है। हालांकि अभी तक किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकारी मीडिया ने बताया कि, "आईएसआईएस से जुड़े आतंकी समूह ने राजधानी दमिश्क के ड्वायला इलाके में स्थित सेंट मार एलियास चर्च में आत्मघाती हमला किया। पहले इसने गोलीबारी की और फिर विस्फोटक जैकेट से खुद को उड़ा लिया।"
पादरी ने बताया क्या हुआ?
वहीं, चर्च के एक पादरी ने बताया कि सबसे पहले बाहर से गोलियों की आवाज सुनाई दी। करीब दो मिनट तक गोलियां चलती रहीं। उन्होंने बताया कि दो ने हमला किया और अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त चर्च के अंदर करीब 400 लोग मौजूद थे।