Samachar Nama
×

उइगर मुस्लिमों को लेकर पाकिस्तान ने किया चीन से अनुरोध, कहा –लोगों की पाबंदियों पर दें ढील

जयपुर, पाकिस्तान ने चीन से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह उइगर मुसलमानों पर लगे प्रतिबंधों में थोड़ी ढील दें। पाक ने यह अनुरोध उस समय किया है जब चीन के पश्चिम शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यक उइगुर समुदाय के दस लाख लोगों को हिरासत में रखने की खबरे आ रही है। स्थानीय अखबार ‘डॉन’
उइगर मुस्लिमों को लेकर पाकिस्तान ने किया चीन से अनुरोध, कहा –लोगों की पाबंदियों पर दें ढील

जयपुर,  पाकिस्तान ने चीन से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह उइगर मुसलमानों पर लगे प्रतिबंधों में थोड़ी ढील दें। पाक ने यह अनुरोध उस समय किया है जब चीन के पश्चिम शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यक उइगुर समुदाय के दस लाख लोगों को हिरासत में रखने की खबरे आ रही है। स्थानीय अखबार ‘डॉन’ के अनुसार धार्मिक और अंतरधार्मिक सौहार्द मामलों के लिए पाकिस्तान के संघीय मंत्री नुरूल हक कादरी  ने चीनी राजदूत याओ जिंग के साथ हुई मुलाकात के दौरान इस मामले को लेकर बातचीत की थी।उइगर मुस्लिमों को लेकर पाकिस्तान ने किया चीन से अनुरोध, कहा –लोगों की पाबंदियों पर दें ढील

मामले को लेकर कादरी ने कहा कि चीन के शिनजियांग प्रांत में मुसलमान अनैक तरह की पाबंदियों का सामना कर रहे हैं जिसके चलते चीन से पाबंदी में ढील दिए जाने की मांग की गई है। उन्होंने चीनी राजदूत से कहा कि इस तरह की पाबंदियों से अतिवादी की विचारधारा का प्रसार हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिनजिआंग व पाकिस्तान से जुड़े धार्मिक मुद्दों पर बातचीत हुई है।उइगर मुस्लिमों को लेकर पाकिस्तान ने किया चीन से अनुरोध, कहा –लोगों की पाबंदियों पर दें ढील

वहीं चीनी दूत ने कहा कि चीन में करीब दो करोड़ मुसलमान रहते हैं और इन लोगों को अपने धर्म के प्रति पूरी स्वतंत्रता है। बता दें कि एक तरफ चीन अपने फायदे के लिए पाकिस्तान के साथ दोस्ती निभाने की बात कर रहा है जबकि दूसरी ओर वह मुस्लिमों पर अत्याचार कर रहा है। वैसे तो चीन में परेशान उइगर मुस्लिमों के साथ होने वाले अत्याचारों को लेकर कई बार खबरें आई हैं,Image result for उइगर मुस्लिम

लेकिन उस समय बात साबित होती नजर आई है जब एक पीडित महिला ने चीन की हकीकत उजागर की है। उइगर समाज की महिला ने खुलकर बताया है कि चीन में उसके समाज के लोगों के साथ कैसे अत्याचार किया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है। इस महिला का कहना है कि वहां पर हमेशा इस बात का खतरा बना रहता है कि चीन की पुलिस कब आपको उठाकर ले जाए और नजरबंद कर दे।

Share this story