Test Satellite-10 चीन ने सफलता से दूरसंचार तकनीक परीक्षण उपग्रह-10 का सफल प्रक्षेपण किया
चीन ने दक्षिण चीन के हाएनान द्वीप में स्थित वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में 3 नवंबर की रात लांग मार्च नंबर सात वाहक रॉकेट से सफलता से दूरसंचार तकनीक....
विश्व न्यूज डेस्क !!! चीन ने दक्षिण चीन के हाएनान द्वीप में स्थित वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र में 3 नवंबर की रात लांग मार्च नंबर सात वाहक रॉकेट से सफलता से दूरसंचार तकनीक परीक्षण उपग्रह नंबर-10 छोड़ा। उपग्रह सुचारू ढंग से निर्धारित कक्षा में दाखिल हुआ। प्रक्षेपण कार्य सफलता से संपन्न हुआ। दूरसंचार तकनीक परीक्षण उपग्रह का मुख्य प्रयोग बहुबैंड्स और हाई रेट उपग्रह दूरसंचार तकनीकों के परीक्षण में किया जाता है।
यह चीन के लांगमार्च वाहक रॉकेट की 495वीं उड़ान थी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस