सिंगापुर दौरा: मंदिर, मस्जिद औऱ आईएनएस सतपुडा पहुंचे पीएम मोदी, आज शाम तक लौटेंगे भारत
जयपुर। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के आखिरी दौर में शनिवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मिले। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी और वैश्विक हितों से संबंधित सभी सुरक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री मरम्मन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती प्रदान करते हुए सिंगापुर के पौराणिक हिंदू मंदिर में पूजा की।
Prime Minister Narendra Modi met US Secretary of Defense James N. Mattis in Singapore. pic.twitter.com/UFEyZEiCu3
— ANI (@ANI) June 2, 2018
जानकारी के लिए बता दें कि मरम्मन मंदिर के बाद पीएम मोदी ने चूलिया मस्जिद का दौरा किया, जहां उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी उपस्थित थे। बता दें कि चूलिया मस्जिद का निर्मांण एक भारतीय चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने करवाया था।
A welcome, Little India style! pic.twitter.com/9BWoEWx4G9
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2018
सास्कृतिक स्थानों की श्रंखला में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन हेरिटेज सेंटर का भी दौरा किया और यहां से RuPay कार्ड पर एक मधुबनी पेंटिंग भी खरीदी। इससे पहले पीएम मोदी ने बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर भी विजिट किया।
Shared Buddhist heritage! PM @narendramodi visited the Buddha Tooth Relic Temple and Museum in Singapore accompanied by the Culture Minister Grace Fu Hai Yien. pic.twitter.com/QfFZsz5S1w
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018
गौतरलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने यहां चंगी नेवल बेस जाकर आईएनएस सतपुड़ा में कार्यरत नौसेना के जवानों से खास मुलाकात की। इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट जानकारी दी कि भारत और सिंगापुर के बीच 25 सालों से निर्बाध नौसेना अभ्यास और नौसेना सहयोग विकसित हुआ है।
Proud to be with our naval sentinels! PM @narendramodi on board INS Satpura which is visiting the Changi Naval Base as part of its deployment in the region. A fitting finale to a memorable visit to Singapore! pic.twitter.com/1OgXy1OR2e
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018
इसके बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच जाकर उन लोगों से मुलाकात की, यहां भारतीय विरासत केंद्र में ढोल-नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन किया गया।
And PM @narendramodi receives a rapturous welcome on his arrival at the Indian Heritage Centre in Singapore which traces the journey of Indian community in the Southeast Asian region. pic.twitter.com/bIR1HZ2NVV
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018
जाहिर है कि अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के आखिरी दौर में पीएम मोदी सिंगापुर पहुंचे थे, यहां उन्होंने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ द्वीपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा औऱ व्यापाक समेत 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। सिंगापुर यात्रा से पहले पीएम मोदी ने इंडोनेशिया और मलेशिया का दौरा भी किया था। वहीं आज शनिवार को उन्होंने सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति गोह चोक तोंग से मुलाकात की और सिंगापुर के क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया।
Mahatma’s powerful message resonates in all parts of the world! PM @narendramodi and former PM of Singapore ESM Goh Chok Tong unveiled a Plaque marking the immersion site of Mahatma Gandhi’s Ashes at Clifford Pier in Singapore. pic.twitter.com/xezgRE4owc
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 2, 2018

