नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, जनकपुर कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, होगा रामायण सर्किट का उद्घाटन
जयपुर। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय देश दौरे के तहत शुक्रवार को नेपाल स्थित जनकपुर रवाना हुए। नेपाल के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को बताया कि भारत अपने मित्र राष्ट्र नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता प्रदान करता है। पिछले महिने नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के न्यौते पर अपनी नेपाल यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर यह मेरा तीसरा दौरा है। वर्तमान दौरा नेपाल के समक्ष भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने मित्र राष्ट्र के साथ हमारे व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है।”
Apart from Kathmandu, there would be visits to Janakpur and Muktinath during this Nepal visit. These are vibrant centres of pilgrimage and tourism. They are also testimony to the strong cultural ties that bind our nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2018
जानकारी के लए बता दें कि यह पहली बार होगा जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू के बजाए सीधा जनकपुर के लिए यात्रा करेंगे। जनकपुर को सीता माता की जन्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है जिसके लिए पीएम मोदी नई बस सेवा शुरु करने जा रहे हैं। जो जनकपुरी से लेकर अयोध्या तक चलेगी। बता दें कि जनकपुर कार्यक्रम में पीएम मोदी लगभग एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे। अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि “इस प्रकार की उच्चस्तरीय और निरंतर मुलाकात मोदी सरकार की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करती है। जो सबका साथ सबका विकास उद्देश्य के अनुरूप ही है।”
I will be visiting Nepal on 11th and 12th May at the invitation of PM Mr. KP Sharma Oli. This visit reflects the high priority India attaches to friendly relations with Nepal. I will be holding extensive talks with PM Oli on ways to further deepen bilateral cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “पिछले वर्षों की तुलना में देखा जाए तो भारत और नेपाल ने कई द्विपक्षीय संपर्क और विकास परियोजनाओं को पूरा किया है जिसमें नेपाल और भारतीय नागरिकों का लाभ हेतु परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की है।” मोदी ने यह भी कहा कि पिछले महीने नई दिल्ली में पीएम ओली के साथ पारस्परिक हितों और संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चाओं के बाद और ओली को विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी साझेदारी को विकसित करने का अवसर मिलेगा।
#Nepal: People gather at Barbigha Ground in Janakpur ahead of Prime Minister Narendra Modi’s visit. pic.twitter.com/VhPht7eMwk
— ANI (@ANI) May 11, 2018
खबरों की मानें तो, प्रधानमंत्री मोदी काठमांडू और जनकपुर के अलावा मुक्तिनाथ की यात्रा करेंगे। फिल्हाल मोदी जनकपुर पहुंच चुके हैं। जहां से वह जानकी मंदिर जाएंगे। पीएम मोदी ने बताया कि “जनकपुर और मुक्तिनाथ पर प्रतिवर्ष बडी संख्या में यात्री दर्शन करमने आते हैं। ये यात्री भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों के प्रत्यक्ष गवाह हैं।”
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi arrives at #Nepal‘s Janakpur Airport. pic.twitter.com/RynyRo9eUI
— ANI (@ANI) May 11, 2018

