Samachar Nama
×

ली छ्यांग ने लॉरेंस वांग को फिर सिंगापुर के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 23 मई को लॉरेंस वांग को संदेश भेजकर उनको एक बार फिर सिंगापुर का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।
ली छ्यांग ने लॉरेंस वांग को फिर सिंगापुर के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 23 मई को लॉरेंस वांग को संदेश भेजकर उनको एक बार फिर सिंगापुर का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन और सिंगापुर मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश और अहम सहयोग साझेदार हैं। दोनों देशों के संबंधों का अच्छा विकास हुआ और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की भारी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिसने दोनों देशों के आधुनिकीकरण को बढ़ावा दिया है। दोनों देशों ने अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में समन्वय व सहयोग बनाए रखकर क्षेत्र की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए योगदान दिया है। मैं प्रधानमंत्री लॉरेंस वांग के साथ समान कोशिश कर दोनों देशों के राजनयिक संबंध की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पारस्परिक राजनीतिक विश्वास और मजबूत बनाने, पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान घनिष्ठ बनाने, मिलकर बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार तंत्र की सुरक्षा करने को तैयार हूं ताकि चीन-सिंगापुर चौतरफा गुणवत्ता और भविष्य के उन्मुख साझेदारी में अधिक उपलब्धियां निकलें और क्षेत्रीय समृद्धि तथा स्थिरता को बढ़ावा मिले।

चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग ने गन किम योंग को तार भेजकर उनको फिर सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विवियन बालाकृष्णन को तार भेजकर उनको फिर सिंगापुर के विदेश मंत्री बनने पर बधाई दी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags