Samachar Nama
×

पूरे तिब्बत में डाक एक्सप्रेस सेवा उपलब्ध

बीजिंग, 9 फरवरी (आईएएनएस)। हाल ही में आयोजित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश डाक प्रबंधन कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार प्रदेश में डाक सेवा आउटलेट्स की संख्या 754 पहुंच गई है, ग्रामीण डाक स्टेशनों की संख्या 4,641 है और डाक एक्सप्रेस सेवा केंद्रों की संख्या 657 है। अब पूरे तिब्बत में डाक एक्सप्रेस सेवा उपलब्ध हो गयी है।
पूरे तिब्बत में डाक एक्सप्रेस सेवा उपलब्ध

बीजिंग, 9 फरवरी (आईएएनएस)। हाल ही में आयोजित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश डाक प्रबंधन कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार प्रदेश में डाक सेवा आउटलेट्स की संख्या 754 पहुंच गई है, ग्रामीण डाक स्टेशनों की संख्या 4,641 है और डाक एक्सप्रेस सेवा केंद्रों की संख्या 657 है। अब पूरे तिब्बत में डाक एक्सप्रेस सेवा उपलब्ध हो गयी है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में प्रदेश का डाक डिलीवरी वॉल्यूम और कारोबार आय क्रमशः 19 करोड़ 10 लाख और 1 अरब 1 करोड़ 40 लाख युयान थी, जो गतवर्ष से क्रमशः 7.9 प्रतिशत और 36.33 प्रतिशत बढ़ा।

इसमें एक्सप्रेस डिलीवरी वॉल्यूम और कारोबार आय अलग-अलग तौर पर 2 करोड़ 20 लाख और 60 करोड़ युआन रही, जो 79.78 प्रतिशत और 35.85 प्रतिशत अधिक था।

उल्लेखनीय बात है कि पिछले वर्ष तिब्बत में डाक एक्सप्रेस डिलीवरी व्यवस्था के जरिये 2 अरब 17 करोड़ 70 लाख युआन लागत वाले विशेष कृषि उत्पादों की डिलीवरी की गयी, जिसने किसानों व चरवाहों की आय बढ़ाने में योगदान दिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags