Samachar Nama
×

तब्बू आखिर क्यों 52 की उम्र में भी हैं सिंगल?

/1

वजह जान हिल जायेगें आप

/1

जहां बात फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की आती है वहां तब्बू का नाम जरूर लिया जाता है। आज हम आपको तब्बू की लव लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।

/1

तब्बू की लव लाइफ उनकी पहली हिंदी फिल्म से ही शुरू हो गई थी। ये फिल्म थी 'प्रेम' जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। संजय कपूर और तब्बू इस फिल्म में लीड रोल में थे।

/1

फिल्म में काम करते वक्त तब्बू और संजय कपूर का रिश्ता धीरे-धीरे बहुत खास होता गया। शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे।

/1

तब्बू और संजय ने कभी अपना रिश्ता स्वीकारा नहीं। कुछ लोगों का मानना है कि ये दोनों एक दूसरे से इतना अटैच थे कि ब्रेकअप के बाद एक दूसरे से ये मिलना भी नहीं चाहते थे और यही कारण है कि फिल्म 'प्रेम' को बनने में 8 साल लग गए।

/1

दिव्या भारती की मौत के बाद तबू फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के करीब आई थीं। साजिद और तबू का रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था और उसके बाद ये आगे बढ़ा।

/1

तब्बू की जिंदगी में आने वाला तीसरा इंसान था अक्किनेनी नागार्जुना। साउथ के सुपरस्टार होने के कारण इनकी लाइफ हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती थी। तबू और नागार्जुना जब साथ आए तब नागार्जुना पहले से ही शादीशुदा थे।

/1

10 साल तक रिश्ते में रहने के बाद अलग होना तब्बू के लिए बहुत दुखदाय रहा। कई चर्चित बॉलीवुड लव स्टोरीज की तरह तबू और नागार्जुना की लव स्टोरी का भी दुखद अंत रहा।

/1

कई सारे रिलेशनशिप के बावजूद भी तब्बू का रिलेशनशिप सक्सेसफुल नहीं हो पाया जिस वजह से उन्होंने सिंगल रहने का फैसला लिया। तब्बू 52 साल की हैं और सिंगल हैं।

/1

तो ये थी तब्बू की लव लाइफ से जुड़ी सारी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करेंsamacharnama.com

Share this story