Ambani परिवार में इसने की थी सबसे पहले लव मैरिज
आज हम आपको धीरूभाई अंबानी और कोकिला अंबानी की सबसे छोटी संतान दीप्ति सल्गाओकर के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं।
दीप्ति सल्गाओकर यूं तो मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं लेकिन उनका अंबानी परिवार के साथ मिलना-जुलना लगा रहा है। दीप्ति परिवार के घर फंक्शन में पहुंचती हैं।
वैसे तो दीप्ति सल्गाओकर होममेकर हैं और दत्तराज वीएम सल्गाओकर ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक हैं, जो कई चीजों में डील करती है। दीप्ति भी कभी-कभी अपने पति के बिजनेस में उनकी मदद करती हैं।
1978 में अंबानी परिवार उषा किरण बिल्डिंग के 22वीं मंजिल में रहा करता था। इसी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर फेमस बिजनेसमैन वासुदेव सल्गाओकर भी अपने परिवार के साथ रहते थे। इसी दौरान दोनों परिवार की नजदिकियां बढ़ी।
एक ही बिल्डिंग में साथ रहते-रहते जहां धीरू भाई अंबानी और वासुदेव सल्गाओकर में दोस्ती हो गई वहीं मुकेश अंबानी और वासुदेव सल्गाओकर के सबसे छोटे बेटे दत्तराज सल्गाओकर भी दोस्त बन गए।
इसी दौरान दत्तराज और दीप्ति को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। मुकेश और दत्तराज की दोस्ती जैसे-जैसे गहरी होती गई वैसे-वैसे दत्तराज और दीप्ति का प्यार भी गहरा होता गया।
दोनों ने ही बिना किसी देरी के अपने घरवालों को सारी बात बता दी। यह बात जान कर दोनों के ही घरवालों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। 5 साल के कोर्टशिप पीरियड के बाद वर्ष 1983 में दत्तराज और दीप्ति की शादी हो गई।
दीप्ति और दत्तराज के दो बच्चे हैं। बेटा विक्रम Wharton Business School से ग्रेजुएट है और दत्तराज के साथ बिजनेस में हाथ बटा रहा है वहीं बेटी इशेता ने आर्ट्स और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है जो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं।
तो ये थे दीप्ति सल्गाओकर से जुड़ी जानकारी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करेंsamacharnama.comपर।










