Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड की लव लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से
क्या आपको पता है कि सलमान खान और संगीता बिजलानी ने आखिर शादी क्यों नहीं की? संगीता की जिंदगी से जुड़ी अहम बातें जानिए।
संगीता का जन्म सिंधी परिवार में हुआ था और उनका रुझान बचपन से ही गाने-बजाने में था। उन्हें फिल्मों का शौक था और इसी कारण वो मॉडलिंग की दुनिया में आईं। 16 साल की संगीता ने अपने करियर की शुरुआत तो कर दी थी।
संगीता बिजलानी की शादी सलमान खान से तय हुई थी। सलमान की सबसे चर्चित गर्लफ्रेंड्स में से एक रही संगीता ने अपने करियर में तो बहुत नाम कमाया, लेकिन जब बात लव लाइफ की आई तो संगीता की किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही।
संगीता बिजलानी और सलमान एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे और रिपोर्ट्स की मानें तो 27 मई 1994 को दोनों की शादी भी होने वाली थी। 1993 में दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि हां वो शादी के लिए तैयार हैं।
सलमान के जाने के बाद संगीता की जिंदगी में एक बार और प्यार आया और वो था मोहम्मद अजहरुद्दीन की शक्ल में। अजहरुद्दीन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो संगीता से एक एड शूट के लिए 1985 में मिले थे और उनके लिए ये लव एट फर्स्ट साइट था।
संगीता और अजहरुद्दीन एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे, लेकिन तब अजहरुद्दीन की शादी नौरीन से हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी थे।
संगीता और अजहरुद्दीन की शादी 1996 में हुई और उसके बाद संगीता ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। दोनों की जिंदगी हंसी-खुशी चलती रही। पर प्यार की तकरार के खिलाफ किसका जोर चलता है।
2010 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए। एक इंटरव्यू में संगीता ने कहा था कि एक पत्नी बहुत अच्छी हो सकती है, लेकिन फिर भी पति का ध्यान भटक जाता है।
संगीता ने भले ही जिंदगी में कितना कुछ कमाया हो, लेकिन उनकी लव लाइफ कहीं ना कहीं पीछे रह गई। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।











