महिला थानाधिकारी को ड्यूटी यूनिफॉर्म में रोमांटिक रील बनाना पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पुलिस महकमे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल मामला यह है कि सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने थाने के अंदर एक रोमांटिक गाने पर रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह ने संभाग के सभी पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर रील बनाने या ऐसी कोई पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है जो विभाग की गरिमा के खिलाफ हो।
यह है एमपी के रीवा की पुलिस। सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा थाने में बैठकर रील बना रहीं है। आप खुद सुनिए... Ab Tere Dil Mein Hum Aa Gaye. @DrMohanYadav51 @DGP_MP @ips_kmak pic.twitter.com/XXMXxu0eDL
— vipin tiwari (@vipintiwari76) July 6, 2025
आरजू फिल्म के गाने पर बनाई रील
यह मामला शनिवार को तब सामने आया, जब सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के एक रोमांटिक गाने पर बनाया रील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। अंकिता मिश्रा ने फिल्म आरजू के गाने "अब तेरे दिल में हम आ गए..." पर रील बनाई थी। अंकिता मिश्रा ने थाने के अंदर रील बनाई थी, जिससे पुलिस महकमे की छवि पर सवाल उठने लगे थे।
वर्दी में रील न बनाने का आदेश
डीआईजी राजेश सिंह ने इसका तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सोमवार को अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश जारी किया, जिसमें साफ कहा गया है कि पुलिसकर्मी वर्दी में या सिविल ड्रेस में किसी भी तरह की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल न करें। उन्होंने आदेश में लिखा है कि इस तरह के कृत्य पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए इस तरह की गतिविधियां अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं और पद की गरिमा के खिलाफ हैं, जिससे जनता के बीच पुलिस की छवि खराब होती है।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
डीआईजी राजेश सिंह ने अपने आदेश में यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में सोशल मीडिया पर इस तरह की कोई पोस्ट प्रकाशित होने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

