Samachar Nama
×

ये छपरी प्रजाति कब सुधरेगी? मूवी शुरू होते ही सीट पर खड़ा हो कर दि ऐसी भद्दी हरकत, VIDEO देख खौल जायेगा खून 

ये छपरी प्रजाति कब सुधरेगी? मूवी शुरू होते ही सीट पर खड़ा हो कर दि ऐसी भद्दी हरकत, VIDEO देख खौल जायेगा खून 

पहले ऐसा होता था कि लोग थिएटर में फिल्म देखने जाते थे, वहाँ फिल्म का आनंद लेते थे और चुपचाप बाहर आकर अपने घर चले जाते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल रहे हैं कि उन्हें देखने के बाद लोगों का थिएटर में फिल्म देखने का मन ही नहीं करेगा। कुछ समय पहले जब 'सनम तेरी कसम' दोबारा रिलीज़ हुई थी, तब कई वीडियोज़ वायरल हुए थे जिनमें लोग थिएटर में ही अजीबोगरीब हरकतें करते नज़र आ रहे थे मानो ये उनकी प्रेम कहानी हो। इसके बाद अब फिल्म 'सैय्यारा' रिलीज़ हुई और ऐसे ही वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिनमें लोग अजीबोगरीब हरकतें करते नज़र आए।


लड़के का वीडियो हुआ वायरल
अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो फिल्म सैय्यारा के समय का लग रहा है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि फिल्म में एक रोमांटिक गाना चल रहा है और इस दौरान एक लड़का अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है। उसने अपनी शर्ट उतार दी है और वहीं चिल्ला रहा है। इसके बाद वो सीट से उतरकर स्क्रीन के पास जाता है और अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है। लोग उसे देख रहे हैं, हँस रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं, लेकिन उसे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

वायरल वीडियो यहाँ देखें

आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे X प्लेटफ़ॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 99 हज़ार लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- भारत में नमूनों की कमी नहीं है। एक और यूज़र ने लिखा- उन्हें तो फिल्म की लत लग गई है। तीसरे यूज़र ने लिखा- अच्छा हुआ, इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद छुपे हुए छपरियाँ भी दिखने लगी हैं। चौथे यूज़र ने लिखा- इतना पागलपन भी ठीक नहीं है। पाँचवें यूज़र ने लिखा- ये छपरियाँ प्रजाति के लोग कभी नहीं सुधरेंगे। एक और यूज़र ने लिखा- सार्वजनिक जगहों पर छपरियाँ बैन करो।

Share this story

Tags