पापा की परियों से कम नहीं निकला ये मां का मगरमच्छ! कर दिया ऐसा कांड, VIDEO देखकर नहीं रुकेगी हंसी
सुबह से शाम तक और हफ़्ते के सातों दिन, लोग सोशल मीडिया की गलियों में कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं, जिसे आप और हम भी स्क्रॉल करते हुए देखते हैं। अगर आप रोज़ाना कुछ समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं या काफ़ी एक्टिव हैं, तो आपको पता ही होगा कि रोज़ाना पोस्ट किए जाने वाले कुछ वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। वायरल होने वाले वीडियो वो होते हैं जो सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचते हैं। इनमें ज़्यादातर वीडियो मस्ती और जुगाड़ के होते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पापा की परी ❌
— That Marine Guy🇮🇳 (@thatmarineguy21) July 22, 2025
पापा के पारे ✅
🤣😂🤣 pic.twitter.com/goflv6h6pr
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक आदमी स्कूटी पर कहीं जा रहा है। अचानक सामने से एक और आदमी भी स्कूटी पर आता दिखाई देता है और उसे देखकर वह आदमी घबरा जाता है और घबराहट में उसका संतुलन बिगड़ जाता है जिससे स्कूटी फिसल जाती है। इसके बाद वह स्कूटी उठाने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे ज़ोर से धक्का दे देता है जिससे स्कूटी आगे बढ़कर दूसरे आदमी से टकरा जाती है।
इसके बाद वह गिरने से तो बच जाता है लेकिन उसकी स्कूटी की स्पीड बढ़ जाती है और वह दूसरी तरफ पहुँच जाता है।वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पापा की परी नहीं, पापा के पार।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने हंसी के रिएक्शन दिए हैं और कमेंट्स में हंसी वाले इमोजी शेयर किए हैं।

