Samachar Nama
×

जंगल में हुआ दो मॉनिटर लिजर्ड्स के बीच खौफनाक घमासान! उठाकर पटका फिर किया जानलेवा वार, वायरल VIDEO देख कांप जाएगी रूह 

जंगल में हुआ दो मॉनिटर लिजर्ड्स के बीच खौफनाक घमासान! उठाकर पटका फिर किया जानलेवा वार, वायरल VIDEO देख कांप जाएगी रूह 

इंसानों की तरह ही जानवरों का भी जंगलों में अपना जीवन होता है। वो वहां खुलकर रहते हैं और उनके बीच प्यार और तकरार भी देखने को मिलती है। आपने इंसानों की लड़ाई तो खूब देखी होगी। आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों की लड़ाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी दो विशालकाय छिपकलियों (मॉनीटर लिजर्ड) के बीच लड़ाई देखी है। अगर नहीं, तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इन दो विशालकाय छिपकलियों के बीच की ये भीषण लड़ाई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है और लोग इंसानों की इस लड़ाई की तरह जानवरों की लड़ाई का भी मजा ले रहे हैं। 


दो छिपकलियों की लड़ाई

ये वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है, जहां ये दो विशालकाय छिपकलियां आपस में जमकर लड़ रही हैं। कमाल की बात ये है कि कभी पहली तो कभी दूसरी एक दूसरे पर भारी पड़ रही है। कभी एक धक्का देती है तो कभी दूसरी। कुल मिलाकर दोनों छिपकलियां एक दूसरे से बराबर की टक्कर ले रही हैं और दोनों में से कोई भी हार नहीं मान रही है। दोनों बिल्कुल ऐसे लड़ रही हैं जैसे दो पहलवान मिट्टी के मैदान में एक दूसरे को हरा रहे हों। आइए कमेंट में पढ़ते हैं कि दो छिपकलियों के बीच की इस लड़ाई को लोग कितना एन्जॉय कर रहे हैं।

लोगों ने छिपकलियों की लड़ाई का लुत्फ उठाया
दोनों छिपकलियों की लड़ाई पर एक यूजर लिखता है, 'दोनों 52 गज की हैं और बराबर की लड़ाई कर रही हैं।' एक और यूजर लिखता है, 'ये लड़ाई किसने जीती?' तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इस लड़ाई में रेफरी कहां चला गया।' चौथे यूजर ने लिखा है, 'असली WWE लड़ाई'। एक और लिखता है, 'दोनों ने एक दूसरे से बराबर की लड़ाई की है।' अब लोग इस वीडियो में इन मॉनिटर छिपकलियों की लड़ाई का लुत्फ उठा रहे हैं और ऐसे मजेदार कमेंट कर रहे हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में हंसी वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।

Share this story

Tags