Samachar Nama
×

ट्रक पर तिरपाल बांध रहा था युवक, अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन से हुआ संपर्क और हो गया खाक – दर्दनाक वीडियो वायरल

;'

सावधानी हटी दुर्घटना घटी यह सिर्फ कहावत नहीं. जिंदगी की कड़वी सच्चाई है. इंसान का ज़रा सा ध्यान चूका नहीं कि पलभर में सबकुछ खत्म हो सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ जो रोज की तरह ट्रक पर चढ़कर तिरपाल लगा रहा था. उसे शायद अंदाज़ा भी नहीं था कि उसके सिर के ऊपर 11000 केवी की हाई वोल्टेज लाइन गुजर रही है. उसने तार को हाथ से छुआ भी नहीं फिर भी करंट का झटका इतना भयानक था कि वो वहीं राख हो गया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और जो लोगों को चेतावनी दे रही है कि छोटी सी लापरवाही कितनी बड़ी कीमत ले सकती है. सोशल मीडिया पर इस हादसे का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल वीडियो हो रहा है.

एक सेकेंड में शख्स हुआ राख
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दिल दहला देने वाले वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया है. वीडियो में एक शख्स ट्रक पर चढ़कर तिरपाल बांध रहा होता है. लेकिन अगले ही पल ऐसा कुछ होता है कि देखने वाले भी सहम जाते हैं. जैसे ही वो थोड़ा ऊपर उठता है उसके पास से गुजर रही 11000 केवी की हाई वोल्टेज लाइन से करंट फैलता है. चंद सेकेंड में उसके सिर से धुआं सा उठने लगता है. पल भर में जिंदगी मौत में तब्दील हो जाती है. वीडियो उदयपुर का बताया जा रहा है. पास में ही लगे सीसीटीवी में यह हादसा कैद हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर सहम गए हैं.

लोगों ने बताया हादसे में किसकी गलती
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aparashar1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. इस भयानक हादसे के वीडियो पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'कुछ तो फैक्ट्री मालिक की गलती है कुछ ड्राइवर की लापरवाही है.' एक और यूजर ने लिखा है,'ऐसे काम करते वक्त बहुत सावधान रहें.' एक अन्य यूजर ने लिखा,'फैक्ट्री मालिक पर केस होना चाहिए.

Share this story

Tags