पानी की हौद में आराम फरमा रहा था टाइगर पीछे से आकर दूसरे शिकारी ने दबोच ली गर्दन, फिर जो हुआ वीडियो में देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, कभी वो आपस में मस्ती करते नजर आते हैं तो कभी उनके बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलती है. आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें शेर और बाघ के परिवार आपस में लड़ते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी फनी लग रहा है. इस वीडियो में एक बाघ पानी में आराम कर रहा था, तभी उसका दोस्त उसे डिस्टर्ब करने के लिए कुछ ऐसा करता है, जिसकी वजह से ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
When you’re tryin’ to chill but people keep annoying you
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) June 22, 2025
pic.twitter.com/4uzgfqtiQn
कुछ लोग इसे अपनी जिंदगी से जोड़ रहे हैं, जब मैं ऐसे चिल कर रहा होता हूं तो लोग मुझे डिस्टर्ब करने आ जाते हैं. वहीं, कुछ को लगा कि दोनों के बीच लड़ाई हो रही है. लेकिन, यहां तो दोनों के बीच बस मस्ती चल रही है. 33 सेकंड की इस क्लिप में आप देखेंगे कि सबसे पहले एक बाघ पिंजरे में बंद नजर आ रहा है. वो आराम से पानी से भरे टैंक में बैठकर चिल कर रहा है. तभी उसके पीछे कुछ दूरी पर बैठा दूसरा बाघ चुपके से आता है और अचानक पीछे से उसकी गर्दन पकड़ लेता है.
आराम से बैठा बाघ ये देखकर चौंक जाता है और अटैक मोड में आ जाता है. वो अपने जबड़े फैलाकर दूसरे बाघ को खुद से दूर धकेलने की कोशिश करता है. आखिर में शांत बाघ को चिढ़ाता हुआ बाघ वहां से भाग जाता है और दूसरा बाघ भी उसका पीछा करता है. इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- जब आप चिल करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन लोग आपको परेशान करें. इस वीडियो को अब तक 5 लाख 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जहां कुछ लोगों को ये वीडियो क्यूट लगा तो वहीं कुछ लोग कैप्शन से पूरी तरह सहमत दिखे. एक यूजर ने लिखा- यही वजह है कि मुझे बिल्लियां पसंद हैं. एक अन्य ने चिंता जताते हुए कहा- ये पिंजरा जंगल के इन शिकारियों के लिए बहुत छोटा है.