पटना की सड़कों पर थार सवार की दबंगई! महिला पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश, इन्टरनेट पर वायरल VIDEO देख बौखलाए लोग

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का खौफ लगभग खत्म होता दिख रहा है और सड़क पर महंगी कार चलाने वाले लोग गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं. पुलिस इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक थार सवार गुंडागर्दी करता नजर आया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस वाहन को रोकने की कोशिश करती रही लेकिन चालक पर इसका कोई असर नहीं होता दिखा.
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस बाल-बाल बच गई और चालक काले रंग की थार लेकर आगे बढ़ता रहा. थार चालक पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश करते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित चितकोहरा गोलंबर का है. वीडियो 24 जून यानी मंगलवार दोपहर 1 बजे का बताया जा रहा है.
पटना में थार सवार युवक चेकिंग के लिए नहीं रुका. पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करते हुए फरार हो गया. देखें VIDEO pic.twitter.com/EUAfMhdJGQ
— GARIMA SINGH (@azad_garima) June 27, 2025
इसी महीने हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले पटना में भी ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी. 13 जून को पटना में देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो कार चालक ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया था. इस घटना में एक महिला कांस्टेबल और दो इंस्पेक्टर घायल हो गए थे. इसके बाद महिला कांस्टेबल की मौत हो गई थी. घटना के बाद कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.आपको बता दें कि यह मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ का है, जहां पटना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो चालक ने अपनी गाड़ी तीन पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी.