'कभी दाएं-कभी बाएं....' Noida में रईसजादों को कार से स्टंट दिखाना पड़ा महंगा! कट गया 1 लाख 21000 का भारी चालान, VIDEO वायरल

आज की पीढ़ी के युवाओं में सड़क पर स्टंट करने का शौक बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सड़क पर स्टंट करके रील बनाना युवाओं के लिए मौज-मस्ती का जरिया बन गया है। ये सब उनके लिए मजेदार तो है, लेकिन ये सब करते वक्त वो भूल जाते हैं कि ये उनके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे उनकी जान भी जा सकती है। मौज-मस्ती के चक्कर में लोग खुद का ख्याल रखना भूल जाते हैं और लापरवाही का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां अलग-अलग कारों में स्टंट करना युवाओं को काफी महंगा पड़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा: GL Bajaj कॉलेज के पास रील बनाने वाले लड़कों ने गाड़ियों से किया जानलेवा स्टंट।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) June 30, 2025
पुलिस ने एक कार का ₹63,500 और दूसरी का ₹57,500 का चालान काटा। pic.twitter.com/5jTwukOPLW
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों को सड़क पर कार से स्टंट करना भारी पड़ गया। दरअसल, दो अलग-अलग कारों में सवार कुछ युवक चलती कार से अपने शरीर का आधा से ज्यादा हिस्सा बाहर निकालकर स्टंट कर रहे हैं। उन्होंने तेज रफ्तार से कार चलाते वक्त ड्राइविंग सीट का दरवाजा भी खुला रखा था। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और एक कार का 63,500 रुपये और दूसरी कार का 57,500 रुपये का चालान काटा गया। घटना नॉलेज पार्क इलाके की बताई जा रही है। वायरल वीडियो देखें।
ग्रेटर नोएडा में कार सवारों की खुलेआम गुंडई –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 29, 2025
GL बजाज कॉलेज के पास 3 गाड़ियों में सवार लड़कों ने स्टंटबाजी की। खुलेआम डंडे लहराए। कई राहगीर और वाहन बाल–बाल बचे। एक गाड़ी पर "सरकार" का झंडा लगा है।@Jyoti_karki_ pic.twitter.com/mJl7x5Xm9e
युवाओं का स्टंट का बुखार नहीं उतर रहा
यह पहला मामला नहीं है जिसमें युवा स्टंट करते नजर आए हों। ऐसे कई मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं। जिसमें आज के युवा ऐसी रील बनाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर स्टंट करते हैं और अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं।