शर्मनाक! फ्लाइट से लाइफ जैकेट चोरी करते हुए वायरल हुआ युवक का वीडियो, VIDEO देख एयरलाइन वाले भी हैरान

आपने अब तक बसों में चोरी होते देखी होगी। आपने यह भी सुना होगा कि ट्रेन से सामान चोरी हो गया। लोगों ने यह भी बताया होगा कि मेट्रो में सफर करते समय किसी की जेब कट गई। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पर्स, बैग आदि चोरी होने की बातें भी आपने खूब देखी और सुनी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी किसी को फ्लाइट में चोरी करते देखा है? मान लीजिए आपने नहीं देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स फ्लाइट में सफर कर रहा हो और वहां चोरी करते पकड़ा गया हो? हो सकता है आपने ऐसा कुछ न देखा हो या सुना हो, लेकिन अब आपको यह देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दूसरे यात्री पर लाइफ जैकेट चोरी करने का आरोप लगा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या-क्या दिखा।
Level of Stupidity.. Stealing life jacket from Flights..😢 pic.twitter.com/EwQPZADE0L
— Ravindra Sur@na 🇮🇳 (@iamravin) June 26, 2025
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि वीडियो बनाने वाला शख्स अपने सामने खड़े एक शख्स को कैमरे में रिकॉर्ड करता है और कहता है कि भैया यह ठीक नहीं है, प्लीज बैग खोलो। जब वह व्यक्ति बैग नहीं खोलता तो वीडियो बना रहा व्यक्ति उससे बार-बार बैग खोलने के लिए कहता है। आखिर में वह बैग खोलने लगता है और इस दौरान वीडियो बना रहा व्यक्ति कहता है, 'मैं तुम्हें काफी देर से नोटिस कर रहा हूं। तुमने जो लाइफ जैकेट उठाई है, उसका क्या किया?' इसके बाद वह उस व्यक्ति के बैग से लाइफ जैकेट निकालता है और सबको दिखाता है। वह विमान में मौजूद सभी लोगों को भी लाइफ जैकेट दिखाता है और बताता है कि वह व्यक्ति इसे चुरा रहा है।
वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'विमान में एक यात्री कथित तौर पर लाइफ जैकेट चुराते हुए पकड़ा गया।' वीडियो में भी यही लिखा है और फ्लाइट इंडिगो की बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इन चंद लोगों ने देश का नाम खराब कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- इन्हें नो फ्लाई लिस्ट में डाल दो। तीसरे यूजर ने लिखा- अरे दोस्त, वहां भी। एक और यूजर ने लिखा- गजब की गरीबी चल रही है।