मिस्त्री साहब का ऐसा खौफनाक स्टंट देख यमराज के भी उड़ जाएंगे होश, मौत से खेलते युवक के VIDEO ने इन्टरनेट पर मचाई खलबली

आमतौर पर हंसी-मजाक के ज्यादातर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन उन वीडियो के बीच कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो लोगों को पूरी तरह से हैरान कर देते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय रील आदि देखने में बिताते हैं, तो आपने एक के बाद एक वीडियो देखे होंगे और कई बार बेहद हैरान करने वाले वीडियो आपके सामने आए होंगे। अब भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। चलिए फिर सीधे आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा।
जब यमराज के साथ सुबह शाम का उठना बैठना हो तब मिस्त्री साहब 🔥😂 pic.twitter.com/dDpxb2frvO
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) June 25, 2025
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक बिल्डिंग बन रही है और उसमें एक शख्स काम कर रहा है। वो बिल्डिंग के बाहर है और उसने सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए हैं, ये वीडियो देखकर साफ नहीं हो रहा है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कैमरे को जूम आउट करता है और असली हैरानी तब दिखती है। दरअसल वो बिल्डिंग काफी ऊंची है और वो शख्स काफी ऊंचाई पर काम कर रहा है। कई लोग उस ऊंचाई को देखकर ही डर जाएंगे।
वायरल वीडियो यहां देखें
वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब सुबह-शाम यमराज के साथ बैठना और उठना हो तो मिस्त्री साहब।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सुबह-शाम यमराज के साथ बैठने का यही फायदा है। दूसरे यूजर ने लिखा- इतनी ऊंची बिल्डिंग पर काम करना कोई आसान काम नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- इसे देखकर ही डर लग रहा है। चौथे यूजर ने लिखा- ये मिस्त्री साहब यमराज से नहीं डरते।