तीर्थ यात्रा या तमाशा? बद्रीनाथ धाम में फोटो खिंचवाने के लिए आपस में भिड़े कलयुगी भक्त, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO

हमारे देश में ऐसे कई भक्त हैं जो भगवान के दर्शन करने के लिए अलग-अलग प्रसिद्ध मंदिरों और धामों में जाते हैं और उनकी पूजा करते हैं। ऐसे भी भक्त हैं जो हर साल केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं और कपाट खुलने के बाद भगवान के दर्शन करने के लिए वहां जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में आपने देखा होगा कि कुछ प्रभावशाली लोगों के वहां जाने और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों में केदारनाथ और बद्रीनाथ के प्रति दीवानगी बढ़ गई है। हमने दीवानगी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि ज्यादातर लोग वहां सिर्फ वीडियो बनाने और फोटो खिंचवाने के लिए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ इस समय वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला।
उत्तराखंड –
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) July 3, 2025
बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर फोटो खिंचवाने के लिए श्रद्धालु आपस में ही भिड़ गए..
खूब लात–घूंसे चले। ये श्रद्धालु मन में अगाध श्रद्धा लेकर "पुण्य" पाने को बद्रीनाथ धाम आए थे। pic.twitter.com/dimvV6Rijx
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस समय वायरल हो रहा वीडियो बद्रीनाथ धाम में मंदिर के ठीक सामने का है। वीडियो में दिख रहा है कि वहां कुछ भक्तों के बीच झगड़ा हो रहा है। वहां खड़े दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे रुकने को तैयार नहीं हैं। जब एक व्यक्ति को रोका जाता है तो उसके साथ गया दूसरा व्यक्ति मारपीट करने लगता है। पूरे वीडियो में यही देखने को मिला। वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि, 'श्री बद्रीनाथ धाम में मंदिर के सामने फोटो खिंचवाने के दौरान भक्तों में मारपीट हो गई।' इसीलिए कहा जाता है कि आजकल भक्ति सिर्फ दिखावा है। मंदिर जाने के बाद आपकी फोटो आए या न आए इससे क्या फर्क पड़ता है और अगर आई भी तो कहां से आई, लेकिन नहीं, लोगों को परफेक्ट फोटो चाहिए ताकि वो उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें।
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इन्हें भगवान के घर में भी चैन नहीं है, पता नहीं ये कैसे लोग हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग दर्शन की इच्छा से गए थे या फोटोशूट करवाने। तीसरे यूजर ने लिखा- जब भक्ति से ज्यादा इंस्टाग्राम फोटो जरूरी हो जाए तो ये ही होगा। चौथे यूजर ने लिखा- ये भक्त नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के योद्धा हैं।