सैयारा देख फूट-फूटकर रोने लगी पापा की परी बॉयफ्रेंड की आँखों में भी आ गए आंसू, वायरल VIDEO देख लोग बोले- 'आने वाली नस्लें बर्बाद हैं....'
बच्चों को अक्सर देश का भविष्य माना जाता है। लेकिन आपको जानकर दुख होगा कि देश का भविष्य इस समय खतरे में नज़र आ रहा है। इसका सबूत चाहिए तो किसी भी शहर के मल्टीप्लेक्स में चले जाइए, आपको देश का भविष्य दहाड़ मारकर रोता हुआ दिखाई देगा। वजह? एक ऐसी फिल्म, जिसमें न सच्चाई है और न ही 3 घंटे से ज़्यादा की ज़िंदगी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सैय्यारा की। जिसके कुछ सीन देखने के बाद पापा की एक परी खुद को विलाप करने से नहीं रोक पाई और वायरल हो गई।
भाई कसम से मै तो जाऊंगी नहीं मूवी देखने
— Sufiya Hindustani صوفی (@sufiyhindustani) July 22, 2025
कही हार्ट फार्ट आ गया तो 😭 pic.twitter.com/SuZEMIBgjC
फिल्म सैय्यारा देखने के बाद पापा की परी ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पापा की परी अपने बॉयफ्रेंड की गोद में ऐसे रो रही है मानो उसका बसा-बसाया घर उजड़ गया हो। माँ-बाप खर्च उठा रहे हैं, माँ-बाप उसे पढ़ा रहे हैं, बॉयफ्रेंड ने थिएटर का खर्चा उठाया। कुल मिलाकर ज़िंदगी में कोई तनाव नहीं है। लेकिन पापा की परी को फिर भी रोना पड़ता है, क्योंकि फिल्म सैय्यारा में हीरो-हीरोइन ने उसे धोखा दिया। अब कैमरा कट सुनते ही हीरो तो सीन छोड़कर चला गया होगा, लेकिन पापा की इस परी ने सारा बोझ और गम अपने कंधों पर ले लिया और ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी।
फिर बॉयफ्रेंड भी भावुक हो गया!
कैमरा सामने देखकर वो और ज़ोर से दहाड़ने लगी, जिसे देखकर बॉयफ्रेंड भी भावुक हो गया। कुल मिलाकर यूज़र्स का मानना है कि आने वाली पीढ़ियाँ विनाश के रास्ते पर चल रही हैं। बाकी, फिल्म देखना और उसे देखने के बाद रोना पूरी तरह से निजी है। लेकिन इंटरनेट के गलियारों में आने के बाद तो राजा भी ट्रोल होने से नहीं बच पाए, फिर पापा की परी कैसे बचती।
यूज़र्स ने खूब मजे लिए
वीडियो को @sufiyhindustani नाम के एक एक्स-अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा... अरे बस करो बहन, मुझे भी रोने का मन कर रहा है। एक और यूज़र ने लिखा... ये सब देखने से पहले मैं अंधा क्यों नहीं हो गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा... ये कैसा ड्रामा है, ये पागलपन की पराकाष्ठा है।

