तंगहाल पाकिस्तान ने किया एक और गजब कारनामा! बस के लगेज पार्ट को बना दिया ‘बिजनेस क्लास’, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे दंग
गरीबी और तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए आए दिन दुनिया के सामने हंसी का पात्र बना रहता है। एक बार फिर पाकिस्तान ने सोशल मीडिया यूजर्स को उसका मज़ाक उड़ाने का मौका दे दिया है, जहाँ लोग उसकी हालत पर खूब मज़ाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लग्जरी बस की हालत दिखाई गई है और बताया गया है कि पाकिस्तान में लग्जरी बसों में बिजनेस क्लास की सीटें कैसी होती हैं।
Pakistani buses with "business class" seats, which are located instead of a luggage compartment.. pic.twitter.com/5krkf28hKn
— Interesting As Fuck (@interesting_aIl) August 10, 2025
पाकिस्तानी स्टाइल के बिजनेस क्लास का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस में सामान रखने की जगह यानी लगेज रैक को "बिजनेस क्लास" सीट में बदल दिया गया है और इसे "पाकिस्तानी स्टाइल बिजनेस क्लास" नाम दिया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बस के अंदर लगेज रैक को थोड़े आलीशान तरीके से बनाया गया है। बस की सीटों को नीचे करके लगेज रैक पर रख दिया गया है। वीडियो में यात्रियों को तंग जगह में आराम करते देखा जा सकता है। लोग इस अनोखे अनुभव को मुस्कुराते हुए स्वीकार कर रहे हैं और इसे अपने लिए स्वर्ग मान रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक इसे 1 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 98 हज़ार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूज़र्स इस वीडियो पर पाकिस्तान का मज़ाक उड़ा रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुस्कुराइए, आप पाकिस्तान में हैं!" एक यूज़र ने तो यहाँ तक लिख दिया, "यही असली बिज़नेस क्लास है, जहाँ जुगाड़ ही सब कुछ है।"

