OMG! ट्रेन नहीं रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ती वैन को देख उड़े लोगों के होश, VIDEO देख बोले - 'यह भारत है यहां कुछ भी हो सकता है'
आप दिन में सोशल मीडिया पर कितनी भी बार स्क्रॉल करें, आपको कोई न कोई वीडियो वायरल होता हुआ मिल ही जाएगा जो आपका ध्यान खींच लेगा। हर दिन लोग अनगिनत वीडियो पोस्ट करते हैं और उनमें से कुछ वायरल भी हो जाते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपको पता ही होगा कि वहाँ किस तरह के वीडियो पोस्ट होते हैं और क्या वायरल होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
जब सगे मामा रेल मंत्री हो तब, बन्दा TATA कार रेल्वे लाइन पर दौड़ाएगा 🔥😂
— Dr. Amrit Tripathi (@AmritTi86236167) July 22, 2025
pic.twitter.com/h3xeHhXtte
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग ट्रेनों को तो कई बार जाते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी रेलवे ट्रैक पर वैन दौड़ती देखी है? ज़ाहिर है आपने ऐसा कुछ नहीं देखा होगा, लेकिन वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक वैन रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है। दरअसल उसके पहिए बदले गए हैं। वैन के टायर निकालकर वहाँ ट्रेन के पहिए लगा दिए गए हैं और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे X प्लेटफॉर्म पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- इस लड़के में कमाल का हुनर है, ये ट्रेन की पटरी पर कार चला रहा है। दूसरे यूज़र ने लिखा- इसके पटरी पर दौड़ने की सबसे बड़ी वजह इसके पहिए हैं। तीसरे यूज़र ने लिखा- ये कमाल की कला है, इसने ट्रेन की पटरी पर कार चला दी। बता दें कि ये वीडियो एक मज़ाक के तौर पर पोस्ट किया गया है जो वायरल हो गया।

