गाजियाबाद की सड़क पर अश्लीलता की हद पार! युवक ने सरेआम महिलाओं को दिखाया प्राइवेट पार्ट, VIDEO वायरल
लोग घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अक्सर ये विकृत मानसिकता वाले लोग ऐसी घिनौनी हरकतें करते हैं, जो लोगों को शर्मसार कर देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद से सामने आया है। इस घटना में, बाइक सवार एक युवक ने सड़क पर गाड़ी रोककर महिलाओं के सामने अपने गुप्तांग दिखाने शुरू कर दिए। जब महिलाओं ने शोर मचाया और उनके परिजन व अन्य महिलाएं उसके पीछे दौड़ीं, तो बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बदमाश की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @Miguel_de_Cerva नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
Hello @Uppolice @ghaziabadpolice
— Keshav Sharma (@Miguel_de_Cerva) September 17, 2025
A man sitting on a bike is making obscene sexual gestures towards women and children in Sector 9, Vijay Nagar Ghaziabad. This is creating fear and harassment in the area. Immediate action is requested. pic.twitter.com/3a4XgIn2mB
महिलाओं और बच्चों के सामने घिनौनी हरकत
यह घटना गाजियाबाद के विजय नगर सेक्टर 9 स्थित एक रिहायशी सोसाइटी की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना 17 सितंबर की है। वीडियो में साफ तौर पर एक युवक बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा है और वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को अश्लील इशारे कर रहा है। इसी दौरान उसने एक शर्मनाक हरकत की, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
लोगों ने कार्रवाई की मांग की
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। घटना के बाद, पुलिस मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

