वायरल होने की चाह में युवतियों ने बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए बनाया VIDEO, फिर जो हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते
आजकल लोग सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत में कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। लोगों में सोशल मीडिया पर रील बनाने का यही शौक, आगे चलकर उनके लिए महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ राजधानी जयपुर में देखने को मिला, जहाँ जयपुर की सड़क पर बाइक सवार तीन लड़कियाँ मस्ती करती नज़र आईं, वो भी बिना हेलमेट के! इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को जमकर ट्रोल किया। बाद में जयपुर पुलिस अगले दिन कार्रवाई करने लड़कियों के घर पहुँच गई।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183 (1)(I) के तहत इनपर दंडनीय जुर्माना लगाया या नहीं !? @jaipur_police #Jaipur #Rajasthan #viralvideo https://t.co/1XR5yE1PVw pic.twitter.com/C8mUM1W39j
— Sambrat Chaturvedi | Rajasthan (@samjpr) July 17, 2025
तीनों लड़कियों ने बाइक पर बैठकर बनाई मस्ती की रील
दरअसल, यह वीडियो राजधानी जयपुर का है, जहाँ बाइक सवार तीन लड़कियाँ बिना हेलमेट पहने बाइक चलाती नज़र आ रही हैं। इस दौरान तीनों लड़कियाँ मस्ती करते हुए हाथ हिलाते हुए बाइक चला रही थीं। इनमें से एक, पीछे बैठी लड़की, वीडियो बनाने वाले को फ्लाइंग किस देती नज़र आई। सोशल मीडिया पर मशहूर होने की चाहत में तीनों लड़कियों ने यह वीडियो बनवाया और शेयर कर दिया। उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि मशहूर होने की यह चाहत उनके लिए मुसीबत बन जाएगी।
वीडियो देखकर कार्रवाई करने पहुँची पुलिस
तीनों लड़कियों का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। साथ ही, जयपुर ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल उठे। ये लड़कियां बिना हेलमेट के, दो से ज़्यादा सवारियों को बिठाकर मौज-मस्ती करती दिख रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद, जयपुर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस किया। तीनों लड़कियों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस संबंधित लड़कियों के घर पहुँची, जहाँ उन्हें यातायात नियमों का उल्लंघन न करने और सड़क सुरक्षा का पालन करने की हिदायत दी गई। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की है।

