बेटी की हल्दी की रस्म में फूट-फूटकर रोने लगे पिता तो पत्नी को देना पड़ा सहारा, वायरल VIDEO को देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू
जो लोग कहते हैं कि एक पिता का दिल पत्थर का होता है, वे इस वीडियो को देखकर खुद भावुक हो जाएँगे। माँ के आँसू तो सबको दिखाई देते हैं, लेकिन पिता का दर्द कोई नहीं देख सकता। पिता घर की वो दीवार होता है जो परिवार पर आने वाली हर मुसीबत के सामने चट्टान की तरह खड़ा रहता है। एक पिता की सिसकियाँ उसके दिल के अंदर होती हैं जो दुनिया को दिखाई नहीं देतीं, लेकिन अपने बच्चों को दर्द में देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगता है।
बेटी की विदाई के समय अक्सर पिता फूट-फूट कर रोते नज़र आते हैं। वो पिता जो बड़ी से बड़ी मुसीबत का आसानी से सामना कर लेते हैं, वो पिता हर दुःख को सह लेते हैं, वो पिता जो हर मुश्किल में भी मुस्कुराते नज़र आते हैं, वो अपनी बेटी की विदाई बर्दाश्त नहीं कर पाते। अपनी ज़िंदगी के टुकड़े को जाते देख उनका दिल और आँखें दोनों रोने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता का सब्र टूट जाता है और वो ज़ोर-ज़ोर से रोने लगता है। कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन लेकर घर पहुँचा बेटा, पिता ने चप्पलों से पीटकर घर से निकाला और... वायरल वीडियो आपके पसीने छुड़ा देगा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी की रस्म चल रही है। एक पिता अपनी बेटी को हल्दी लगाने जाता है, वह अपनी बेटी को हल्दी लगा ही रहा होता है, तभी उसका सब्र टूट जाता है और वह फूट-फूट कर रोने लगता है। वायरल वीडियो देखकर लोगों की आँखों में भी आँसू आ जाते हैं। वायरल वीडियो देखकर यूजर्स भावुक हो गए हैं, लोगों का कहना है कि पिता को रोता देख हमारी आँखों से भी आँसू आने लगे हैं।
पिता को रोता देख बेटी भी रोने लगती है, उसकी पत्नी उसे संभालने की बहुत कोशिश करती है लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाता और ज़ोर-ज़ोर से रोते हुए चला जाता है। बेटी की शादी और विदाई का यह पल वाकई एक पिता के लिए बेहद दर्दनाक होता है। बेटे को बचाने के लिए पिता खुद बाढ़ में कंधे तक डूब गया, नवजात को कोई नुकसान नहीं पहुँचने दिया, वायरल वीडियो देखकर लोग भावुक हो गए

