सनकी रिटायर्ड अफसर ने सड़क पर भौंकते कुत्ते पर दाग दी 4 गोलियां, क्रूरता से भरा ये VIDEO देख खौल जाएगा हर पेट लवर का खून

पिछले साल आगरा में एक रिटायर्ड फौजी ने एक आवारा कुत्ते पर सिर्फ इसलिए गोलियां चला दी थी क्योंकि कुत्ता उस पर भौंक रहा था। इस घटना में कुत्ते की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर बिजनौर से ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड जेई ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक आवारा कुत्ते को गोली मार दी।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रिटायर इंजीनियर किस तरह कुत्ते को गोली से मार रहा है।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) July 4, 2025
ऐसे वहशी के कारण ही कई बार कुत्ते हिंसक हो जाते हैं।
उम्मीद करते हैं इन्हें क़ानूनन कड़ी सजा मिलेगी! pic.twitter.com/IIrIq3MY0x
बताया जा रहा है कि इस रिटायर्ड अधिकारी ने कुत्ते पर सिर्फ इसलिए गोलियां चलाई क्योंकि वह उनके घर के सामने गंदगी करता था और उन पर भौंकता था। जब इस अधिकारी ने कुत्ते को देखा तो वह अपने घर गया और रिवॉल्वर लेकर वापस आया और जब कुत्ता उसे देखकर छिपने लगा तो उसने उसे गोली मार दी। जब कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो इस अधिकारी ने उनसे बहस भी की। इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है।
गुस्से में चलाई गोलियां
जानकारी के मुताबिक घटना गांव शेखपुरगढ़ की सावित्री एन्क्लेव कॉलोनी की है इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी जमा कराई है।
लोगों ने कहा कि वह हमेशा किसी न किसी से झगड़ा करता रहता है
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपना मकान बनवाया है। आए दिन राजवीर सिंह किसी न किसी से झगड़ा करता है और उन्हें धमकाता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस अधिकारी के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पशु कल्याण संगठनों में भी रोष है।