कांवड़ यात्रा में बड़ा हादसा ! स्नान के दौरान गंगा में बहे 6 कांवड़िये SDRF की मुस्तैदी से बची जान, देखे रौंगटे खड़े करने वाला VIDEO
हर दिन सैकड़ों कांवड़िये जल लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं। अब ऐसे में कांगड़ा घाट पर स्नान करने आए 6 कांवड़िये नदी की तेज धारा में बहने लगे। इस दौरान मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने तत्परता दिखाई और नदी में कूदकर सभी को बचा लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें कि श्रावण मास के चलते हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु जल भरने से पहले गंगा स्नान के लिए घाटों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी बीच कांगड़ा घाट पर स्नान कर रहे छह कांवड़िये गंगा की तेज धारा में फंस गए और बहने लगे। समय रहते उन्हें बचा लिया गया।
कांवड़ यात्रा के दौरान कांगड़ा घाट पर नहाते समय फिसले 06 शिवभक्तों को #UttarakhandPolice SDRF ने समय रहते रेस्क्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाला।#KanwadYatra2025 pic.twitter.com/inj8pUjpUy
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 11, 2025
एसडीआरएफ के जवानों ने दिखाई बहादुरी
जैसे ही कांवड़िये नदी में डूबने लगे, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगा दी। जोखिम भरे हालात में जवानों ने एक-एक करके सभी छह कांवड़ियों को बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी ने उन कांवड़ियों की जान बचाई जो डूबने की कगार पर थे।
मौत के मुँह से वापस लौटे
पानी से बाहर आते ही युवाओं के चेहरों पर डर और राहत दोनों के भाव थे। उन्होंने एसडीआरएफ कर्मियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर उन्होंने सही समय पर उनकी मदद न की होती, तो शायद उनकी जान नहीं बचती। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान घाटों पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, इसलिए प्रशासन ने संवेदनशील घाटों पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती पहले ही कर दी है ताकि डूबने जैसी घटनाओं से बचा जा सके।

