इस वायरल वीडियो को देखने के बाद पूरा चोर समाज भूल जाएगा चोरी करना, मिली ऐसी सजा कि टूट गया शरीर का हर कोना
सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देखने के बाद हम सोचने लगते हैं। वहीं, कई बार लोगों के बीच मजेदार वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है। जिसमें चोर ने एक जिम में चोरी करने की गलती कर दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ कुछ ऐसा किया। जिसे देखने के बाद यकीन मानिए, यह चोर अपना धंधा जरूर बदल देगा।
Thief Forced to Exercise After Being Caught in Cox's Bazar Gym
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 12, 2025
pic.twitter.com/iaPhNJmRcC
आपने अक्सर देखा होगा कि चोरों को बस एक मौके की जरूरत होती है, जो मौका देखकर अपना काम करते हैं और निकल जाते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि हर बार वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएं। कई बार ये लोग पकड़े भी जाते हैं। अब जरा इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक चोर जिम में चोरी करते पकड़ा जाता है। जिसके बाद उसकी हालत ऐसी हो जाती है। उसने सपने में भी ऐसा कभी नहीं सोचा होगा। हालात ऐसे होते हैं कि यूजर्स को आखिरकार उस चोर पर तरस आ ही गया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चोर जिम में चोरी करते पकड़ा जाता है। ऐसे में वहां मौजूद लोग उसे पुलिस के हवाले नहीं करते, बल्कि उसे वर्कआउट की सजा देते हैं। सबसे पहले वे उससे पुश-अप्स करवाते हैं। इसके बाद, उसे वहाँ मौजूद चीज़ों से भारी वज़न उठवाया जाता है। इसके बाद स्क्वैट्स और प्लैंक जैसी थका देने वाली एक्सरसाइज़ करवाई जाती हैं। इस दौरान चोर बार-बार गिरता और लड़खड़ाता है, लेकिन ट्रेनर उसे तब तक नहीं छोड़ता जब तक उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ नहीं जाती।
इसे देखने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूज़र ने लिखा कि सच में भाई, इन लोगों ने इस चोर को फिट बना दिया है! वहीं, एक अन्य ने लिखा कि भाई, सच कहूँ तो अब इस चोर पर रहम आता है। एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सच में इस सज़ा के बाद, यह चोर अपना धंधा बदल देगी।

