Samachar Nama
×

भरतपुर में वायरल हुआ इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो, रील बनाने की सनक में खुद माता-पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान 

भरतपुर में वायरल हुआ इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो, रील बनाने की सनक में खुद माता-पिता ने खतरे में डाली बच्ची की जान 

रील बनाने के लिए लोग अपनी जान भी दांव पर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। ये वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है। जहां एक माता-पिता घूमने के लिए बरेठा डैम पहुंचते हैं और इस दौरान वो बच्ची की जान खतरे में डालकर डैम में लोहे के एंगल पर बिठा देते हैं, ताकि वीडियो बना सकें. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची डरी हुई है और पिता का हाथ नहीं छोड़ती, इसके बावजूद उसे एंगल के पास लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स पर बैठा दिया जाता है। 


डर से कांप रही बच्ची

वायरल वीडियो में देखा गया कि माता-पिता अपनी छोटी बच्ची को डैम की पतली रेलिंग पर बैठाने की कोशिश करते हैं. रेलिंग के नीचे करीब 25 फीट गहरा पानी था. बच्ची साफ तौर पर डरी हुई थी, फिर भी मां उसे कैमरे के सही एंगल में बैठने की हिदायत देती रही और पिता उसका हाथ पकड़कर रेलिंग तक ले गए. बाद में पिता ने हाथ छोड़ दिया, जिससे जान का खतरा और बढ़ गया. वीडियो किसी तीसरे व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है, संभवत: वह भी परिवार का ही सदस्य रहा होगा। वीडियो में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं दिखे और इस खतरनाक कृत्य को किसी तरह रील में तब्दील कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला।

लोगों का गुस्सा फूटा
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बच्ची की जान से खिलवाड़ बताया। बरेठा डैम चौकी इंचार्ज एएसआई भरत लाल ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक बच्ची और उसके माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और वहां एक कांस्टेबल तैनात कर दिया है।

Share this story

Tags