बाढ़ जैसे हालात में स्कूल जाती बच्ची का तंज भरा वीडियो वायरल, बोली 'नेता जी आप मौज करो...'
इन दिनों बारिश के कारण हर जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। कई स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं, जबकि कुछ जगहों पर बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का स्कूल जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहने घुटनों तक पानी में स्कूल जा रही है। वीडियो में छात्रा बड़े ही व्यंग्यात्मक अंदाज में कहती है कि 'नेता जी, आप मौज करो, हम आपके साथ हैं'।
‘नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं’
— The Lallantop (@TheLallantop) July 9, 2025
राजस्थान के सीकर जिले का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में घुटनों तक भरे पानी के बीच गुजरते हुए एक स्कूल की छात्रा नेताओं और सरकार पर कटाक्ष करती नजर आ रही है. #Rajasthan #Sikar #ViralVideo pic.twitter.com/5i9oTrmTq4
यह वीडियो राजस्थान के सीकर का है। आप आसपास का नजारा देख सकते हैं, हर तरफ पानी ही पानी है। बच्चे इस सड़क पर चलने को मजबूर हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लोग छात्रा के इस व्यंग्य की सराहना कर रहे हैं। साथ ही, कई लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि इसमें नेता जी क्या करेंगे। इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
कहाँ बंद हैं स्कूल?
देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चमोली समेत उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन और नदियों में बाढ़ की आशंका के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। यहाँ भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद हैं।

