"कुछ सेकेंड की देरी और मौत के मुंह में समा जाते लोग, वीडियो में देखें पानी की तबाही का डरावना मंजर
इस संसार में सबसे महत्वपूर्ण क्या है? कई सारे लोग पैसा बोलेंगे, कई लोग अपनों का साथ बोलेंगे मगर यह बात सभी को पता है कि सबसे महत्वपूर्ण जीवन है। अगर किसी के पास जिंदगी है तो फिर वो पैसा भी कमा लेगा, अपनों के साथ समय भी बिता लेगा लेकिन अगर जिंदगी ही नहीं है तो फिर वो कुछ नहीं कर सकता। इसलिए कभी भी इंसान को अपनी जिंदगी को खतरे में नहीं डालना चाहिए। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कैसे वीडियो बनाने के चक्कर में तीन लड़कों ने अपनी जिंदगी को खतरे में डाल दिया था। बस कुछ सेकंड से उनकी जिंदगी बच गई।
कुछ सेकंड से जान बच गई 😱😱
— Dr Suman (@Sumanjodhpur) July 20, 2025
प्रकृति से खिलवाड़ में जान का खतरा होता है। बच्चों को जरूर समझाइए। 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/ZHAiAUAJbu
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो लड़के एक जगह पर खड़े हैं। वहां पानी बहुत कम है मगर तभी नजर आता है कि पीछे से काफी तेजी से पानी आ रहा है जैसे किसी बांध से छोड़ा गया हो। पानी को तेजी से आते देख वो दोनों भागना शुरु करते हैं और तभी तीसरा शख्स भी नजर आता है जो सबसे आगे था। तीसरे लड़के के हाथ में स्टैंड और फोन नजर आता है तो वो वहां वीडियो ही बना रहे होंगे। वीडियो में यह भी दिखता है कि सबसे पीछे भाग रहा लड़का अभी भी पानी को हल्के में ले रहा है और कई बार वो धीमी रफ्तार में भागता दिखता है। इनकी किस्मत अच्छी थी कि पानी से टकराने से कुछ सेकंड पहले वो सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sumanjodhpur नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 67 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- किस्मत वाले थे जो बच गए। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे बोलते हैं बाल बाल बचे। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बच्चे रील बना रहे थे। चौथे यूजर ने लिखा- कभी कभी मजाक भी डरावना हो सकता है।

