Samachar Nama
×

एक दिन की छु्ट्टी, चार दिन की मौज अप्रैल के महीने में बनाएं घूमने का प्लान, मजा न आ जाए तो कहना

;

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,अप्रैल का महीना कहीं घूमने के लिहाज से परफेक्ट है. इस महीने आपको ज्यादा छुट्टी लेने की जरूरत नहीं है और सिर्फ एक छुट्टी में चार दिन की मौज कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे ऐसा भी पॉसिबल है क्या..जी हां बिल्कुल पॉसिबल है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें आप एक दिन की छुट्टी लेकर 3-4 दिनों तक घूमने का मजा उठा सकते हैं। इन छुट्टियों को आप हिमाचल प्रदेश में एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

एक दिन की छुट्टी, चार दिन की मौज

अप्रैल महीने में कहीं भी चार दिन की छुट्टियां मना सकते हैं. हिमाचल काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपको ऑफिस से सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी लेनी पड़ेगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस महीने कुछ ऐसा ही गोल्डन चांस आपके पास है. इस मौके का फायदा उठाने के लिए आपको ऑफिस से गुरुवार या सोमवार में से किसी एक दिन छुट्टी लेनी होगी. दरअसल, 7 अप्रैल को 'गुड फ्राइडे' यानी शुक्रवार है. इस दिन हर ऑफिस की छुट्टी होती है. ऐसे में शुक्रवार छुट्टी, शनिवार और रविवार वीकेंड यानी ऑफिस की छुट्टी तीन दिन की छुट्टी हो गई. अब बस आपको गुरुवार या सोमवार की छु्ट्टी लेकर एक दिन की छु्ट्टी में चार दिन घूमने का मौका पाना है.

4 दिन में हिमाचल में कहां घूमने जाएं

सोसन (Sosan)

अप्रैल की गर्मी में ठंडी हवाओं का आनंद उठाने आप सोसन की हसीन वादियों में अपना समय बिता सकते हैं. यह जगह बेहद खूबसूरत है. यहां की पार्वती वैली प्राकृतिक सुंदरता को अपनी गोद में बिठाए हुए है. इसके साथ ही आप खीर गंगा और परली जैसी दिल को जीत लेने वाली जगहें  जा सकते हैं. आप रोमांचक ट्रैकिंग का लुत्फ भी यहां उठा सकते हैं.

नहान (Nahan)

चार दिन की छुट्टी में नहान भी एक्सप्लोर करने से लिहाज से बढ़िया ऑप्शन हैं. यहां की ठंडी हवाएं आपको अप्रैल की गर्मी में गजब का एहसास कराएगी. ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने आपके हर लम्हें को यादगार बना देंगे. नहान में हब्बान वैली, रेणुका झील, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब और मिनी चिड़ियाघर सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन हैं.

जोगिंदर नगर (Joginder Nagar)  

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में इन छुट्टियों को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो जोगिंदर नगर भी काफी अच्छा और बेहतरीन डेस्टिनेशन है. अप्रैल में यहां के पहाड़ बर्फ से ढके रहते हैं. 

Share this story

Tags