अगर नेपाल की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो इस तरह से बनायें प्लान,यादगार बन जाएगी ट्रिप

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,हम सभी को घूमना पसंद होता हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से कोरोना के चलते और काफी सारी जगहों पर लॉकडाउन हों के करण लोग अपने घरों से बहार नहीं निकल पा रहे थे। लेकिन अब जब हालत काबू में हैं लोग घूमना शुरू कर रहे हैं। तो आईये आज आपको नेपाल से जुडी कुछ खास बातें बताते हैं। नेपाल काफी अच्छी जगह है यहां प्राकतिक नज़ारे देखने को मिलते है यहां जाने पर आपको हिमालय के दर्शन के साथ झील सरोवर और जंगल के नज़ारे देखने को मिलते है यहां पर्यटन के लिए कई हिल स्टेशन भी है तो आइये जानते है इससे जुड़े कुछ बातो के बारे में ......
पशुआतीनाथ मंदिर
ये मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है नेपाल में ये मंदिर बागमती नदी के किनारे काठमांडू में बसा हुआ है यहां देश विदेश से पर्यटक आते है।
दंतकाली
माता सटी की मृत्यु के बात भगवान शिव जब उनका मर्त शरीर लेकर जा रहे थे तब इस जगह पर माता सती का दांत टूट कर गिर गए था जिसे कारन इस जगह का नाम दंतकाली हो गया है ।
बुदानिकता
यह काठमांडू से 8 किलोमीटर दूर शवपुरी पहाड़ी की तलहटी में बसा हुआ है ये प्राकृतिक पानी के सोते के ऊपर 11 नागो की सर्पिलाकार कुंडली में भगवान विष्णु विराजमान है।
ब्रजयोगिनी
हिन्दू और बौद्ध धर्मो की जगह है ये मंदिर काठमांडू घाटी के पास साली नदी के किनारे हुआ सांखू में बसा हुआ है यहां देवी की प्रतिमा को कई आभूसन से शुशोभित करते है।