इन चुनिंदा जगहों पर घूमने के लिए अगर नहीं गए हैं तो यकिन मानिए अब तक आपने कुछ भी नहीं घूमा

इन दिनों गर्मी मौसम चल रहा है साथ ही छुट्टियों का दिन भी चल रहे हैं। इसलिए हर शक्स गर्मी से राहत देने वाली जगहों पर जाना चाहता है। अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में कही जाने का मन बना रहे हैं तो भारत ही मौजूद इन महत्वपूर्ण जगहों पर जा सकते हैं।
आपको बता दें है कि भारत में ही कई ऐसे beach और जगहें मौजूद है जो बड़ी ही मनोरम नजर आती है। ऐसी जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां घूमकर आप इन छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।
जूहू बीच –
आपको बता दें की मुंबई का जूहू बीच काफी फेमस है यहां कई सारे लोग अक्सर घूमने के लिए आया करते हैं । प्रमुख रुप से मुंबई का ये बीच लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं नजर आता है।

कलंगुट बीच-
इस बीच की गिनती गोवा के सबसे बडे बीचों के रुप में होती है, आपको बता दें यहां बहुत सारे लोग घुमने के लिए आते हैं । यहां आप छुट्टियों का असली मजा उठा सकते हैं , इस बीच पर हमेशा भीड़ भाड़ से भरी होती है।

राधानगर बीच-
इस बीच को राधानगर बीच के नाम से जाना जाता है टाइम मैग्जीन ने 2004 में इसे एशिया का सबसे बेस्ट बीच घोषित किया है यहां आपको बड़ा ही शांत वातावरण देखने को मिलता है।

कोवालाम बीच-
इस बीच की गिनती केरल के प्रमुख बीचों के रुप में होती है, यह तिरुअनंतुपुरम से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां कई सारे लोग घूमने आते हैं और मस्ती किया करते हैं।

उल्लाल बीच –
यह बीच कर्नाटक में स्थित है और यह अलग ही सुंदरता के लिए जाना जाता है। कर्नाटक का यह बीच लोगों को बहुत ही आकर्षित करने का करता है।

ये भी पढ़े–
ट्रेन के सफर के लिए ये खास टिप्स हैं जो आपके बहुत काम आ सकती हैं
इस जलती धूप भरे मौसम से राहत दिलाने काम करेंगी भारत की ये ख़ूबसूरत जगहें
मैरिज हॉल में किस गड़बड़ी से हुई 24 लोगों की मौत
साउथ की इस चर्चित अभिनेत्री को ही कांग्रेस ने क्यों सौंपी सोशल मीडिया की कमान….