Diwali 2024 पर दोस्तों के साथ बनाया है घूमने का प्लान तो इन जगहों को करें अपनी लिस्ट में शामिल, देखें वीडियो
ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,,नवंबर का महीना घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस महीने में सर्दी बहुत ज्यादा नहीं होती है. साथ ही नवंबर के महीने में भारत की अलग-अलग जगहों पर कई तरह के फेस्टिवल्स का आयोजन भी किया जाता है. तो आइए जानते हैं इस महीने में आप कहां-कहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.
शिलॉन्ग, मेघालय
यहां में हर साल नवंबर में शिलॉन्ग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस दौरान यहां परफॉर्म करने के लिए कई बड़े-बड़े आर्टिस्ट आते हैं.
अमृतसर, पंजाब
अमृतसर में गुरु पर्व के त्योहार को काफी धूमधाम ले मनाया जाता है. इस दौरान यहां के फेमस स्वर्ण मंदिर को जमकर सजाया जाता है. इस दौरान इस शहर की सुंदरता अपने चरम पर होती है.
गोवा
हर साल गोवा में एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस फेस्टिवल में प्रसिद्ध कलाकारों, फिल्म निर्माताओं, आलोचकों की मेजबानी के साथ-साथ दुनिया भर की फिल्में दिखाई जाती हैं.
भरतपुर, राजस्थान
केवलादेव नेशनल पार्क, जिसे भरतपुर बर्ड सेंचुरी के नाम से जाना जाता है, पक्षी प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है. यहां पक्षियों की लगभग 370 प्रजातियां है,और नवंबर आते ही कई प्रवासी पक्षी जैसे पेलिकन, गीज़, बाज़ और ब्लू-टेल्ड बी-ईटर और गार्गेनी सर्दियों के लिए यहां आते हैं.
कच्छ का रण, गुजरात
सर्दियों के मौसम में कच्छ के रण की सफेद रेत काफी मैजिकल लगती है. गुजरात का खत्म ना होने वाला नमक का रेगिस्तान सर्दियों के मौसम में अपनी सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है.