Samachar Nama
×

अगर ऋषिकेश घूमने का बनाया है प्लान तो इन  5 जगह पर फ्री में रह सकते हैं आप,सस्ते में बन जायेगा काम 

'

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,अगर आप ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं और हर 15 दिन में पहाड़ और झरने देखने के लिए दिल्ली के आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करते रहते हैं तो इस बार उत्तराखंड के ऋषिकेश घूमकर आइए। ऋषिकेश में आपको ना सिर्फ खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे बल्कि आप अपना ट्रिप फ्री में भी एन्जॉय कर पाएंगे। आइए जानते हैं ऋषिकेश में मौजूद 5 ऐसी जगहों के बारे में जहां आपको फ्री में खाना और रहना मिल सकता है। ये जगह देखने में इतनी खूबसूरत हैं कि यहां आने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अगर आप भी यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ही अपने लिए कमरे की बुकिंग करवा लें। बुकिंग के लिए आप इनकी ऑनलाइन वेबसाइट से भी मदद ले सकते हैं।

उत्तराखंड का खूबसूरत शहर ऋषिकेश
गंगा तट पर बसी तीर्थनगरी ऋषिकेश उत्तराखंड के खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां योग, अध्यात्म और पर्यटन का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक छुट्टियां बिताने पहुंचते हैं। ऋषिकेश में यात्रियों को गंगा तट के खूबसूरत नजारों के अलावा आसपास फैले जंगल, पहाड़ और झरने देखने को मिलते हैं। जो यहां का आकर्षण का केंद्र हैं।

हेमकुंड साहिब
ऋषिकेश के मुख्य बाजार के पास स्थित इस गुरुद्वारे में भक्तों के ठहरने की सुविधा मौजूद है। यहां आने वाले भक्तों को फ्री में भोजन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

गीता भवन
ऋषिकेश के इस आश्रम में करीब 1000 कमरे हैं, जहां रहने और खाने की सुविधा मुफ्त में दी जाती है। यहां आने वाले यात्री प्रवचन, सत्संग और धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकते हैं।

परमार्थ निकेतन आश्रम
ऋषिकेश में फ्री में ठहरने के लिए आप परमार्थ निकेतन आश्रम को भी चुन सकते हैं। यह आश्रम अपने स्वयं सेवकों को खाने-पीने के साथ ठहरने के लिए भी फ्री में सुविधा देता है। यह आश्रम मेन मार्केट रोड़, राम राम झूला के पास है। कमरे की बुकिंग के लिए आप इनकी ऑनलाइन वेबसाइट से भी मदद ले सकते हैं।

भारत हेरिटेज सर्विसेज
ऋषिकेश में मौजूद भारत हेरिटेज सर्विसेज एक योग स्कूल है, जहां फ्री में योग, ध्यान और बॉडी डिटॉक्स जैसे प्रोग्राम होते रहते हैं। इस हेरिटेज में आपको खाने-पीने और रहने की सुविधा फ्री में मिल सकती है। बता दें, स्वयंसेवी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कोई भी यहां मुफ्ते में ठहरने की सुविधा का लाभ ले सकता है।

जयराम आश्रम ऋषिकेश
जयराम आश्रम ऋषिकेश में हरिद्वार मार्ग पर स्थित है। इस आश्रम में आने वाले लोगों के लिए ठहरने के लिए कमरे और प्रतिदिन निशुल्क लंगर की व्यवस्था होती है। खास बात यह है कि यह आश्रम ऋषिकेश शहर के बीच और त्रिवेणी घाट के निकट स्थित है।

लाइफस्टाइल
सेहत के साथ आंखों पर भी बुरा असर डालता है थायराइड, ये होते हैं साइड इफेक्ट्स
सेहत के साथ आंखों पर भी बुरा असर डालता है थायराइड, ये होते हैं साइड इफेक्ट्स
Thyroid Eye Disease: थायराइड नेत्र रोग की वजह से होने वाली सूजन के कारण कुछ लोगों की आंखें सीधी नहीं रह पातीं, जिससे दोहरी दृष्टि की समस्या हो 

Share this story

Tags