अगर आप भी कही पर घूमने जा रहे हैं तो आपके ट्रैवल बैग में होनी चाहिए ये चीजें जो बनाएगी आपको टेंशन फ्री !

आप कहीं पर ठंडी जगह घूमने जाए मगर वहां पर जाने के बाद में आपको पता चले की आपने स्टालिश कपड़ों के चक्कर में ऐसे कपड़े तो रखे ही नहीं जो आपको इस ठंड से बचाएंगे। जिसके बाद आपको वहां पर गर्म कपड़ों की शॉपिंग करनी पड़ती है और आपको अनावश्यक ही पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने जा रहे हैं जो कि आपको काफी काम आने वाली है।
अगर आप कहीं पर अकेली घूमने जा रही हैं तो किसी नए स्टेट या देश जाने का प्लान बनाया हो तो वहां जाने से पहले आप उस देश की पूरी जीवनौली को अचदी तरह से जान लें और उसी के हिसाब से अपने बैग में कपड़े रख लें।
आपको बता दें कि आप इस बैग में चटकीले रंगों के कपड़े कम रखें तो अच्छा होगा, खासकर तब जब आप सफर में अकेले ट्रैवल कर रहे हो। इससे आपकी यात्रा सुखद और आसान बन जाती है।
अगर आप अपने परिवार के साथ किसी ठंडी जगहों पर घूमने के लिए जा रहे हो तो आप ठंड के हिसाब से कपड़े रख लें। इससे आपको ठंड भी नहीं लगेगी और सामान का वजन भी नहीं बढ़ेगा।
अलग अलग रंगों के कपड़ों की जगह पर आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन आदि रंगों के कपड़े अपने ट्रैवल बैग में रख लें। ये किसी भी कपड़े और फुटवेयर के साथ आसानी से चल जाते हैं। खास मौकों के लिए खास कपड़े, जैसे ड्रेस या ट्रेंडी आउटफिट रखना न भूलें ताकि आप वहां के कुछ यादगार पलों को अपने कमरें में कैद कर सके।
सबसे अहम बात आप वहां पर जाकर मंहगी जुलरी न पहनें तो और भी अच्छा होगा क्योंकि इससे उनके चोरी होने का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा आप अपने बैग में कॉमन एक्सेसरीज रख सकते हैं जैसे की सनग्लास, सन्सक्रीन, ग्लव्स, बालों को समेटा रखने के लिए बैंड, छोटा और बड़ा पर्स दोनों ताकि अलग अलग मौकों पर दोनों को कैरी किया जा सके।