Samachar Nama
×

अगर आप भी धरती पर रहकर करना चाहते हैं चांद की सैर, तो लद्दाख में मौजूद है यह खास जगह,जरूर करें एक्स्प्लोर 

अगर आप भी धरती पर रहकर करना चाहते हैं चांद की सैर, तो लद्दाख में मौजूद है यह खास जगह,जरूर करें एक्स्प्लोर 

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,एडवेंचर के शौकीनों के लिए लेह-लद्दाख किसी जन्नत से कम नहीं है। आपने सोशल मीडिया पर पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल, लेह पैलेस और चादर ट्रैक से जुड़ी रील्स तो कई बार देखी होंगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लेह और कारगिल के बीच एक छोटे से गांव में भारत का मून लैंड भी छिपा हुआ है। आपको बता दें कि लेह से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित लामायुरु गांव की धरती ऐसी है जो हमें चांद की याद दिलाती है। आइए आपको इससे जुड़ी बेहद रोचक बातें बताते हैं।

मून लैंड के नाम से मशहूर है ये जगह

लेह से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित लामायुरु गांव मून लैंड के नाम से मशहूर है। इससे जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट में एक वैज्ञानिक का कहना है कि यहां न तो पेड़-पौधे हैं और न ही ज्यादा हवा या कोई दबाव। यही वजह है कि इसे लद्दाख का मून लैंड कहा जाता है।

पहले यहां झील हुआ करती थी

लद्दाख के इस मून लैंड का भूगर्भीय महत्व भी है। आपको बता दें कि ये सूखा इलाका हमेशा से ऐसा नहीं था। ऐसा माना जाता है कि 35-40 हजार साल पहले लामायुरु में एक बहुत बड़ी झील हुआ करती थी, जिसका पानी तो धीरे-धीरे खत्म हो गया, लेकिन झील में जमा होने वाली मिट्टी बची रही, जिसके कारण साल-दर-साल उसमें आने वाली दरारों ने ऐसा आकार ले लिया, जो अब हमें चंद्रमा और मंगल ग्रह की याद दिलाता है।

Share this story

Tags