Samachar Nama
×

जरुर करें कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर

जयपुर। आपको बता दें कि भारत प्रकृतिक सुमदरताओं से भरा हुआ देश है। सही कारण है कि यहां पर साल देश विदेश से लोखों की संख्या में सैलानी भारत में घुमने के लिए आते हैं। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में ऐसी जगह लेकर आए हैं। जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। तथा
जरुर  करें कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर

जयपुर। आपको बता दें कि भारत प्रकृतिक सुमदरताओं से भरा हुआ देश है। सही कारण है कि यहां पर साल देश विदेश से लोखों की संख्या में सैलानी भारत में घुमने के लिए आते हैं। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में ऐसी जगह लेकर आए हैं। जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। तथा आप बाइक राइड़ का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको जम्मू कश्मीर के खूबसुरत पर्यटन स्थल लद्दाख के बारे में बताने जा रहे हैं।
जरुर  करें कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख कुंलून पहाडियों और हिमालय की श्रृंख्ला्ओं में बसा हुआ जम्मूक और कश्मीलर का बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थ ल है।
जरुर  करें कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप लद्दाख में आसमान को छूती हिमालच की ऊंची ऊंची पहाडियों, गहरी घाटियां, और मैदारन इस जगह को स्वार्ग जैसा बना देते है। लद्दाख में कई ऐसी जगह भी है जिनके बारे में अभी तक लोगों को पता भी नहीं है। आज हम आपको लद्दाख की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जरुर  करें कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर
1 पादुम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी के मौसम में पादुम में भारी बर्फबारी होती है इसलिए सर्दी के मौसम में पादुम जाना सही नहीं है। क्यों कि सर्दियों के मौसम में यहां की सड़के बर्फ से बंद हो जाती हैं। पादुम में धुमने जाने का सही समय जुलाई से सितंबर का है। इस दौरान मौसम सुहाना रहता है और पर्यटक आराम से घूम सकते हैं। इस लिए अगर आप खूबसूरत वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो आप पादुम जा सकते हैं।
जरुर  करें कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर

Share this story