दिल्ली-NCR के फेमस सूरजकुंड मेले की हुई शुरुआत, पार्किंग स्लॉट से लेकर टिकट बुकिंग तक जान लें सबकुछ

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क, दिल्ली-एनसीआर से जुड़े फरीदाबाद में 03 फरवरी से 19 फरवरी तक 36वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आयोजित होने जा रहा है। इस बार शंघाई सहयोग संगठन इस आयोजन में 'थीम स्टेट' के तौर पर हिस्सा लेने जा रहा है. इस विश्व स्तरीय आयोजन में आम लोगों की भी काफी दिलचस्पी है। इस बार इस आयोजन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्की, कंबोडिया, यूएई समेत 40 देशों के भाग लेने की संभावना है।
अगर आप भी फरीदाबाद में लगने वाले इस सूरजकुंड मेले में जाने का प्लान कर रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि आपका दौरा आरामदायक होने के साथ-साथ यादगार भी बन सके। मेला सुबह 10.30 बजे से रात 08.30 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। आइए जानते हैं पार्किंग स्लॉट, टिकट बुकिंग और मेला स्थल पर पहुंचने जैसी जरूरी बातें।
मेले का विषय उत्तर पूर्व राज्यों पर केंद्रित है।
सूरजकुंड मेले में हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस बार मेले की थीम पूर्वोत्तर के आठ राज्यों पर रखी गई है. इसमें अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है। मेला परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कर्मी मेला परिसर में नाके बनाकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही मेले में 40 से अधिक देशों के विभिन्न कलाकार भी भाग लेंगे। 19 फरवरी तक चलने वाले मेले में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। इसमें शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, स्टार परफॉर्मेंस, शास्त्रीय नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियां होंगी।