समुद्र का सफर हो जाएगा मजेदार, दुबई में शुरू हुई वॉटर बस

जयपुर। अगर आप समुद्र के सफर पर निकलने की सोच रहे हो तो आप इसके लिए दुबई में घूमने के लिए जा सकते हो। जहॉ जाने के बाद आपको समुद्र में तैरने का एहसास होगा।
इसके लिए दुबई की कम्पनी ने वॉटर बस को शुरू किया है। यह आपको सभी टूरिस्ट प्लेस की सफर करवाएगी। इस बस में जाने के बाद आप कुछ समय के लिए अपने आप को भूल जाएगें।
यह पहली ऐसी बस है जिसमें आपको बाथरूम, साउंड सिस्टम, टीवी और डीवीडी प्लेयर जैसी सभी सुविधाएं मिलेगी। यह बस आपको दुबई टूरिस्ट प्लेस घूमाने के साथ-साथ इसे और भी शानदार बनाने की पूरी सुविधा देती है।
यह बस का सफर वंडर बस टूर बुर्जुमन सेंटर से शुरू होता है और वहां से यह आपको दुबई के खूबसूरत शहर के आसपास ले जाता है।
हर बस में करीब 38 से 42 सीटें है और इसका सफर करीब 1.5 घंटे का होता है। इस बस में बैठकर दुबई का नजारा लेने का मजा आपके सफर को यादगार बना देगा।