Samachar Nama
×

इस अमृतधारा पर जाने के बाद किसी का भी आने नही करेगा मन

जयपुर। गर्मियों में घूमने के लिए हर कोई नई-नई जगहों की तलाश करता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में मौजूद इस खूबसूरत झरने को देखने के लिए हर कोई आता है। इस खूबसूरत झरने को देखने पर आपको लगेगा मानों कोई प्राकृतिक चमत्कार हो रहा हो। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जंगलों की भूमि भी
इस अमृतधारा पर जाने के बाद किसी का भी आने नही करेगा मन

जयपुर। गर्मियों में घूमने के लिए हर कोई नई-नई जगहों की तलाश करता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में मौजूद इस खूबसूरत झरने को देखने के लिए हर कोई आता है।
इस अमृतधारा पर जाने के बाद किसी का भी आने नही करेगा मन
इस खूबसूरत झरने को देखने पर आपको लगेगा मानों कोई प्राकृतिक चमत्कार हो रहा हो।
इस अमृतधारा पर जाने के बाद किसी का भी आने नही करेगा मन
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जंगलों की भूमि भी कहा जाता है। आपको इसके चारो तरफ पहाड़ियां और जंगल ही दिखाई देते हैं।
इस अमृतधारा पर जाने के बाद किसी का भी आने नही करेगा मन
जंगलों, चट्टानी पठारों और घुमावदार पहाड़ियों से होकर जब आप अमृतधारा तक पहुंचते है जहॉ जाने के बाद में अपनी सब परेशानियॉं को भूल सकते हैं।
इस अमृतधारा पर जाने के बाद किसी का भी आने नही करेगा मन
यहॉ पर स्नान करने के बाद यहां के प्राचीन मंदिर में भी जा सकते हैं। अमृतधारा झरना टूरिस्ट्स के बीच में पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है।

Share this story