जानिए हमारे विकास की वजह से तबाह हुई इन इमारतों के बारे में

जयपुर। दुनियां ने काफी तरक्की कर ली हैं परंतु अगर आप देखने जाएं तो आपको पता चलेगा कि हमने बिल्कुल भी तरक्की नहीं की हैं और हम वहीं पर ही खडे हैं जहां पर से हमने शूरू किया था। जैसिक आपको पता है आप सब देखते हैं कि हमारी दुनीयां ने काफी तरक्की कर ली हैं। हमारे पास सब कुछ हैं फिर भी हमें किसी ना किसी चीज की कमी लगती ही हैं। ऐसे में हम हमारी पुरानी ईमारतो, जानवरों और कई चीजों को नुकसान पहुँचाते जा रहें हैं। अगर हम पिछले 5 सालों की ओर देखें त ऐसी कई ईमारते हैं जिन्हें हमने खोया हैं। तो आईए जानते हैं उन ईमारतों क बारे में –
जोशूआ पेड उद्यान, कैलिफोर्निया – यहां पर आपको कई अजीब चीजे देखने क मिल जाएंगी। यहां पर कई तरह के अजीबोगरीब पेड पौधे थे। सरकार ने इसे 35 दिनों के लिए बंद कर दिया था जिसके बाद यह जनवरी 2019 मे खूला था।इन दिनों पार्क की देखरेख पर कम ध्यान दिया गया था, जिसका फायदा उठाते हुए लोगों ने पेड़ों को काट दिया और उनमें आग लगा दी।
कॉपर्हगेन, डेनिश मरमेड – सन् 1909 में एडवर्ड एरिक्सन ने यह मूर्ती बनाई थी। यह दो बार टूट चुकी हैं और उसके हाथ भी टूट चुके हैं। मरमेड की यह प्रतिमा कभी-कभी पेंट और ग्राफीटी से आच्छादित होती थी। कुछ लोग नशे में यह करते थे, कुछ मानसिक बीमारी के कारण, कुछ लोग राजनीतिक प्रतिशोध के कारण यहां से मिट गए हैं।
मैक किंजी नदी ऑस्ट्रेलिया – जनवरी और फरवरी 2016 में यहां के जंगलो में बहुत तेज आग लग गई थी जिसकी वजह से इस नदी को बहुत नुकसान हुआ था। 20,000 हेक्टर जंगल जल कर राख हो गया। वैसे तो पौधो न वापस बढना शूरू कर दिया हैं पर इस जगह को सही होने में काफी ज्यादा समय लगेगा।
ब्रिमहम रॉक्स, उत्तरी यॉर्कशायर, इंग्लैंड – यह बहुत चिंता का विषय है कि यहां आने वाले पर्यटकों ने लाखों वर्षों के इतिहास को एक पल में नष्ट कर दिया। जून 2018 में, कुछ बच्चों ने इन चट्टानों में से एक को गिरा दिया, जो छोटे टुकड़ों में टूट गया। चट्टानों का यह आकार लाखों वर्षों में हवा और बर्फ से बना था।