Samachar Nama
×

पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर

जयपुर। पूरे साल में सिर्फ गर्मियों की छुटियॉं ही होती है जिस समय आपको घूमने का मौका मिलता है। ऐसे में भारत की यह जगह बेस्ट है जो जहॉ जाकर आप सालभर का मजा ले सकते हो। कन्याकुमारी- यह भी भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है। आपको बता दें कि कन्याकुमारी को केप
पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर

जयपुर। पूरे साल में सिर्फ गर्मियों की छुटियॉं ही होती है जिस समय आपको घूमने का मौका मिलता है। ऐसे में भारत की यह जगह बेस्ट है जो जहॉ जाकर आप सालभर का मजा ले सकते हो।
पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर
कन्याकुमारी- यह भी भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है। आपको बता दें कि कन्याकुमारी को केप कोमोरिन के नाम से भी जाना जाता है।
पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर
जयपुर- जयपुर मेवाड़ की शान और रॉयल अंदाज के लिए जाना जाने वाला जयपुर भी साल भर पर्यटकों से घिरा रहता है। यह जगह वास्तुकला के लिए जानी जाती है।
पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर
कश्मीर- धरती की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में भी सैलानियों का हुजूम साल भर देखने को मिल जाएगा। दूर-दूर तक फैले पहाड़ सुंदर दिखाई देते हैं।
पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर
गोवा- गोवा देसी और विदेशी सैलानियों के लिए खास माना जाता है। यहां सालभर टूरिस्ट आते रहते हैं। यहाॅं के बीच का नजारा ही कुछ करता है।
पूरे साल का मजा लेना है तो करें इन जगहों की सैर
केरल- केरल की खास बात यहाॅं की खूबसूरत नजारे हैं। यह जगह हनीमून कपल के बीच काफी पसंद की जाती है। केरल का मौसम गर्मियों में पर्यटकों को अपने समुद्रतटों के बीच खींच ही लाता है।

Share this story