ऑखों को सुकून मिलता है इस जगह पर जाने पर
अगर आपको अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती को देखना है तो जीरो घाटी में चले जाए। जहाॅ के नजारे आपको कहीं ओर जाने नही देगें। इसे 2012 में भारतीय पुरातत्व विभाग ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है। जीरो पुतु से आपको एक से बढकर एक नजारे देखने को मिलेगें। दूर शान्त व कुदरत

अगर आपको अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती को देखना है तो जीरो घाटी में चले जाए। जहाॅ के नजारे आपको कहीं ओर जाने नही देगें।
इसे 2012 में भारतीय पुरातत्व विभाग ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।
जीरो पुतु से आपको एक से बढकर एक नजारे देखने को मिलेगें। दूर शान्त व कुदरत के बेहद करीब स्थित है यह जगह।
देश का यह उत्तर.पूर्वी क्षेत्र अपने वन्यजीव उद्यानों के लिये भी मशहूर है। पाको नामक एक संकरी घाटी भी एक अच्छी जगह है जहाँ से जीरो घाटी तथा हिमालय की बर्फ से ढँकी चोटियाँ दिखाई देती हैं।
ट्रैकिंग के लिए आप बोमडिला-सेप्पा, आलोंग-मैचुका, दापोरिजो-ताकसिंग, पासीघाट-तूतिंग, पासीघाट-मारीआंग और रामलिंगम व चाकू होते हुए बॉमडिला-दायमारा पर जा सकते हो।